स्पेशल डेस्क
लखनऊ। दिल्ली की गद्दी पर बैठने के लिए यूपी जीतना जरूरी होता है। लोकसभा चुनाव का चौथा चरण खत्म हो गया है और अगले चरण के लिए भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है , लेकिन बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र मेें दलितो ने बीजेपी को तगड़ा झटका दे दिया है। और ये तब हुआ जब नरेेंद्र मोदी खुद बाराबंंकी पहुंंचने वाले हैंं .
गलवार की शाम बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के हैदरगढ़ में पीएम मोदी की रैली होनी है लेकिन उससे पहले यहां से जिला मंत्री अनिल रावत, निर्मला रावत समेत 150 भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन छोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी से नाराज दलित कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पार्टी उनका अपमान किया जा रहा है।
इस वजह से बीजेपी से दलित कार्यकर्ताओं ने किनारा किया है। उधर टिकट के खेल में बीजेपी को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है। बीजेपी ने उपेंद्र रावत को टिकट दिया है जबकि उसने प्रियंका सिंह रावत का टिकट काट दिया था।
माना जा रहा है यही से सारा खेल बिगड़ गया । प्रियंका के खेमे के कार्यकर्ता बीजेपी से नाराज हो गए और उनका विरोध करने लगे हैं। पीएम की रैली से ठीक पहले अपना अपमान बताकर जिला मंत्री अनिल रावत, जिला मंत्री निर्मला रावत समेत 150 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी से किनारा कर लिया है।