पॉलिटिकल डेस्क।लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और दिल्ली पुलिस के बीच रार चरम पर पहुंच गई है। आलम तो यह है आप ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शुक्रवार को चुनाव आयोग के बाहर धरने पर बैठ गई थी लेकिन बाद में देर शाम ये धरना खत्म कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आप के कड़े तेवर के बाद चुनाव आयोग के हस्ताक्षेप के बाद मनीष सिसोदिया ने धरना खत्म करने का एलान कर दिया। मनीष सिसोदिया ने इस बाबत कहा कि चुनाव आयोग सारे मामले की जांच के लिए तैयार है।
हम चुनाव आयोग के आभारी है कि उन्होंने हमारी।मांग पर पूरे मामले की जांच अपने अधीन लेकर निष्पक्ष अधिकारी से करवाने का फैसला लिया है।
सभी विधायकों, कार्यकर्ताओं एवं साथियों को बधाई…
— Manish Sisodia (@msisodia) March 15, 2019
क्या था पूरा मामला
पूरा मामला तब का बताया जा रहा है, दिल्ली में जब मतदाता सूचियों से मतदाताओं के नाम काटे जाने को लेकर आप ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और इसकी शिकायत चुनाव आयोग के समक्ष की थी। इस पूरे मामले में सिसोदिया ने ट्वीट किया था कि हमारे कॉल सेंटर पर पुलिस छापेमारी करा दी गई है। पिछले चार दिन में यह तीसरी छापेमारी है। आज सुबह ही मैं चुनाव आयोग से मिलकर आया था। उसके एक घंटे में कॉल सेंटर पर पुलिस छापेमारी हो गई। इससे साफ है कि आयोग हमारा सारा डेटा मोदी जी को देना चाहता है। मैं फिर आयोग जा रहा हूं। इसके बाद पूरा मामला तब और बढ़ गया जब आप के नेता चुनाव आयुक्त से मिलने को लेकर निर्वाचन सदन पहुंचे लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद सिसोदिया और संजय सिंह सहित आप के नेता धरने पर बैठ गए।