जुबिली स्पेशल टीम
लखनऊ। लोकसभा चुनाव अब खत्म हो चुका है और अब से थोड़ी देर में पूरे नतीजे भी सामने आ जायेगे। वोट गिनती शुरू हो गई और कई सीटों पर अब भी इंडिया गठबंधन और एनडीए में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
बीजेपी भले ही बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई हो लेकिन उसको अकेले बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है और अगर उसके सहयोगी पाला बदलते है तो सरकार बनाने में उसकी सांस फूल जायेगी।
चुनाव के दौरान 400 का नारा खूब दिया जा रहा था लेकिन वोटों की गिनती जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे बीजेपी की हवा निकलती हुई दिख रही है। आलम तो ये हैं कि 300 का आंकड़ा पार करना अब मुश्किल लग रहा है। इतना ही नहीं कांग्रेस मुक्त का नारा देने वाले मोदी ने भी सोचा था कि जनता उनको नकार सकती है। मोदी हमेशा अपने भाषणों में कांग्रेस मुक्त भारत का दम भरते थे लेकिन ताजा परिणाम साफ जाहिर कर रहे हैं कि कांग्रेस अब भी रेस में बनी हुई और मोदी का जादू नहीं चल रहा है।
जब पहली बार मोदी सत्ता में आये थे तब भाजपा को 282 सीटें मिली थीं और मोदी लहर ने कांग्रेस को पूरी तरह से जमीन पर ला दिया था और कांग्रेस 44 सीटों।
ये वहीं कांग्रेस थी जिसने 2009 चुनाव में 206 सीटें जीतकर सबको हतप्रभ कर दिया था। 2019 लोकसभा चुनाव की बात की जाये तो मोदी ने पूरे देश में कांग्रेस के परिवारवाद पर जमकर हमला बोला था और भारत कांग्रेस मुक्त करने की बात कहते थे लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस 52 सीटें जीत लीं।
इसके बाद कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी ने पूरा भारत को जोड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली जिसका फायदा कांग्रेस को अब सीधे तौर पर मिलता हुआ दिख रहा है। मोदी का जादू नहीं चला है और जनता अब भी कांग्रेस को पसंद करती है। ताजा आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस 100 पार कर चुकी है और मोदी के नारों की हवा निकल गई है।