Thursday - 7 November 2024 - 12:47 PM

UP में साइकिल की बढ़ी रफ्तार, पंजा भी खूब चल रहा है, स्मृति ईरानी-अजय मिश्रा समेत मोदी सरकार के कई मंत्री पीछे

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम आने शुरू हो गए है। इंडिया गठबंधन लगातार एनडीए को टक्कर दे रही है। हालांकि एनडीए बहुमत हासिल करता हुआ दिख रहा है लेकिन अभी ये कहना जल्दीबाजी होगा अंत में कौन बाजी मारेगा लेकिन बीजेपी बड़ी पार्टी के तौर पर एक बार फिर सामने आई है जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर है। वहीं यूपी की बात की जाये तो साइकिल ने अपनी रफ्तार एकाएक बढ़ा दी है और पंजा भी खूब चल रहा है।

इसका नतीजा ये हुआ कि योगी सरकार की नींद उड़ गई है क्योंकि योगी लगातार जीत का दावा कर रहे थे लेकिन यूपी में अखिलेश यादव ने उनको बड़ा झटका दिया है और सपा और कांग्रेस ने मिलकर यूपी में बड़ा उलफेर कर डाला है।

स्मृति ईरानी-अजय मिश्रा समेत मोदी सरकार के कई मंत्री पीछे चल रहे हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार इंडिया गठबंधन यानी सपा और कांग्रेस ने मिलकर एनडीए का खेल बिगाड़ दिया है और 43 सीटों पर मजबूत बनकार बीजेपी को यूपी में बड़ा झटका दिया है। एनडीए सिर्फ 37 सीटों पर आगे है।

PHOTO @PTI
  • वाराणसी से पीएम मोदी, कन्नौज से अखिलेश यादव आगे
  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा से 10 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं
  • सहारनपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद 30 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं
  • वहीं नगीना सीट से चंद्रशेखर 21 हजार वोटों से आगे हैं
  • मेरठ से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं
  • मैनपुरी सीटे सपा प्रत्याशी डिंपल यादव 11 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. इस सीट पर बीजेपी की ओर से जयवीर ठाकुर मैदान में हैं
  • अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा आगे चल रहे हैं
  • इस सीट से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पीछे हो गई हैं
  • बता दें कि ईस्ट यूपी में समाजवादी पार्टी भारी बढ़त हासिल होते हुए दिखाई दे रही है
  • बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज
  • मछलीशहर, आजमगढ़, लालगंज, संतकबीरनगर
  • बस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर में सपा को बढ़त

प्रतापगढ़ और कौशांबी में भी सपा आगे चल रही है.

देंखे कहा कौन आगे…

  • उन्नाव से साक्षी महाराज पीछे और
  • सपा प्रत्याशी अनु टंडन 286 वोटों से आगे
  • लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से रुझान
  • आर के चौधरी (सपा) – 70069 (+28047)
  • कौशल किशोर (भाजपा) – 42022 ( -28047)
  • राजेश कुमार (बसपा) – 10460( -59609)
  • लखनऊ से मतगणना के रुझान

लखनऊ सीट से रुझान

  • राजनाथ सिंह(भाजपा)- 40132 (+3151)
  • रविदास मेहरोत्रा (सपा) – 36981 (-3151)
  • मो0 सरवर मलिक (बसपा) – 2112(-38020)
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com