न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले सभी दलों के नेताओं का चुनावी मुलाकातों का दौर शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती के मिलने उनके आवास पर मिले।
ये भी पढ़े: EXIT POLL: देश की सियासत को नई दिशा देगा उत्तर प्रदेश
मायावती से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह अब बात में ही बात करेंगे. दोनों नेताओं की बैठक करीब एक घंटे तक चली
वहीं, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने NDA नेताओं को मंगलवार रात को डिनर पर बुलाया है। इसके अलावा टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज कोलकाता में बंगाल की CM ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद वह नई दिल्ली में कई नेताओं से भी मिलेंगे।
ये भी पढ़े: मतदान ना देना और नोटा एक बात नहीं
गौरतलब है कि चंद्रबाबू नायडू लगातार विपक्ष के नेताओं की गोलबंदी करने में जुटे हैं। वह बीते दो दिनों में दो-दो बार यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिल चुके हैं। इसके अलावा एनसीपी प्रमुख शरद पवार, बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।
इससे पहले खबर आई थी कि मायावती आज दिल्ली में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मिल सकती हैं, लेकिन एग्जिट पोल बीजेपी को बहुमत मिलता देख मायावती ने अपना कार्यक्रम बदल दिया है और आज लखनऊ में ही रूक गईं।
ये भी पढ़े: क्या होगा ओमप्रकाश राजभर का भविष्य
बताते चले कि मतगणना से पहले एग्जिट पोल में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के फिर से वापस आने के संकेत मिले हैं।
अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 339-365 सीटें मिल सकती हैं जबकि यूपीए को 77-108 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को 10-16 सीटें मिल रही हैं जबकि अन्य को 59-79 सीटें मिलने का अनुमान है।
ये भी पढ़े: क्या एग्जिट पोल के कयासों को सही ठहराया जा सकता है