लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। ऐसे में राजनीतिक दल अपनी तैयारी में लग गए है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना शुरू कर दिया है।
सीट शेयरिंग का फार्मूला अब राज्य में लागू होता हुआ नजर आ रहा है। बात अगर महाराष्ट्र की जाए तो वहां पर एनडीए ने सीट शेयरिंग का फार्मूला तय कर लिया है जबकि इंडिया गठबंधन में अभी इसको लेकर बात चल रही है। इस बीच महाराष्ट्र की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल बीजेपी ने ठाकरे परिवार के दिग्गज नेता राज ठाकरे को दिल्ली बुलया है। जानकारी मिल रही है कि राज ठाकरे को एनडीए में शामिल होने का ऑफर दिया गया है। राज ठाकरे से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक नहीं पता कि मेरा शेड्यूल क्या है. मुझे बस इतना कहा गया है कि ‘दिल्ली में आओ’. अब आ गया हूं. देखते हैं!”
अब कयास लग रहे हैं कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में बनने जा रही है। हालांकि अभी इस पर खुलकर राज ठाकरे भी कुछ नहीं कर रहे हैं लेकिन संकेत तो यही मिल रहे हैं। राज ठाकरे के बारे में जब यह सवाल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडऩवीस से पूछा गया तो उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा था कि आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कुछ नहीं कह सकता… अगर कोई निर्णय लिया जाता है, तो हम आपको बताएंगे।
बता दें कि किसी जमाने में शिवसेना और बीजेपी एक साथ चुनाव लड़ती थी लेकिन शिवसेना के दो गुट होने की वजह से अब ये संभव नहीं है। उद्वव ठाकरे इस वक्त दूसरे गुट में शामिल है और अब एनडीए चाहती है उनके विकल्प के तौर पर राज ठाकरे को एनडीए में शामिल कराये जाये ताकि वोट बैंक को बढ़ाया जा सके।