जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव कब होंगे, इसका जवाब आज शाम तीन बजे तक मिल जाएगा क्योंकि चुनाव आयोग आज इसका ऐलान करेगा। अगर पिछले चुनाव पर गौर करें तो पहले सात फेस में लोकसभा चुनाव कराये गए थे।
चुनाव आयोग ने 2019 में 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था और सात फेस में चुनाव कराए गए थे। 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में देशभर में वोट डाले गए थे और इसके नतीजे 23 मई को आए थे। चुनाव आयोग के ऐलान के बाद देश में आचार संहिता लग जायेगी और सरकार अब कोई भी बड़ा फैसला नहीं ले सकेंगी।
पिछली बार सात फेस में चुनाव हुए थे और माना जा रहा है कि इस बार भी सात से आठ फेस में चुनाव कराये जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2014 में 7 अप्रैल 2014 से 12 मई 2014 के मध्य 9 चरणों में चुनाव कराये गए थे और 16 मई को परिणाम घोषित किए गए थे। चुनावों के ऐलान के बाद पूरे देश में आचार संहिता लग जायेगी। चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए संवैधानिक अधिकार के तहत आदर्श आचार संहिता लागू करती है। इसका सभी दलों का मानना होता है।