जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है और किसी दिन भी जारी कर सकती है। जानकारी मिल रही है बीजेपी इस बार फिल्मी दुनिया से लेकर खेलों की दुनिया के लोगों को लोकसभा का टिकट देने की तैयारी में है।
टीम इंडिया पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह भी बीजेपी के सहारे राजनीति में धमाकेदार एंट्री मार सकते हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी उनको गुरदासपुर से चुनाव लड़ा सकती है जबकि फिल्म स्टार अक्षय कुमार को चंडिगढ़ या दिल्ली की किसी सीट से टिकट देने पर विचार किया जा रहा है।
वहीं जानकारी मिली है कि बीजेपी पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा को दक्षिण भारत की किसी सीट पर उतारा जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को अहम बैठक कर टिकटों को लेकर लंबी बातचीत की है। माना जा रहा है कि उसने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना पूरा खाका खींच लिया है और जल्द ही लिस्ट मीडिया में जारी कर सकती है।
वहीं राजनाथ सिंह का एक बार फिर लखनऊ से चुनाव लडऩा लगभग तय है। सौ में कई हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों का नाम होने की बात कही जा रही है।
देर रात सीईसी की बैठक में जिन राज्यों पर चर्चा हुई उनमें यूपी, एमपी, उत्तराखंड, गुजरात, असम, तेलंगाना, केरल जैसे राज्य शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में उन लोगों को टिकट दिया जायेगा जो केंद्रीय मंत्री भी और राज्यसभा के सांसद है। उनमें सबसे बड़ा नाम मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया जबकि भूपेंद्र यादव, निर्मला सीतारमण, धर्मेन्द्र प्रधान, सर्बानंद सोनोवाल, वी मुरलीधरन को लोकसभा का टिकट फाइनल होता हुआ दिख रहा है। वहीं महिलाओं की बीजेपी टिकट देने पर पूरा फोकस कर रही है।
वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भोपाल से टिकट देना पूरी तरह से फाइनल है। ऐसे में बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा को शायद ही टिकट मिले।