जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बेहद करीब है। ऐसे में जुबानी जंग काफी तेज हो गई है। पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी लगातार एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं।
इतना ही नहीं जनता के बीच बड़े-बड़े वादे किये जा रहे हैं। इसके अलावा विशेष समुदाय को अपने पक्ष करने के लिए बड़ी-बड़ी बातें की जा रही है। इस बीच कल पीएम मोदी के एक बयान पर सियासी पारा देश का एकाएक बढ़ा दिया है।
राजस्थान में एक रैली के दौरान पीएम मोदी के एक बयान पर विपक्ष पूरी तरह से भडक़ गया है। चुनावी रैली में “धन के पुनर्वितरण” वाली टिप्पणी के बाद असदुद्दीन ओवैसी और मल्लिकार्जुन खडग़े सहित कई विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया है।
प्रधानमंत्री के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मोदी ने आज मुसलमानों को घुसपैठिया और कई बच्चों वाले लोग कहा। 2002 से आज तक, मोदी की एकमात्र गारंटी मुसलमानों को गाली देना और वोट प्राप्त करना रही है। अगर कोई देश की संपत्ति के बारे में बात कर रहा है, तो उसे पता होना चाहिए कि मोदी के शासन में भारत की संपत्ति पर पहला अधिकार उनके अमीर दोस्तों का हो गया है।
मोदी ने आज मुसलमानों को घुसपैठिए बुलाया और कहा कि उनके ज़्यादा बच्चे होते हैं। 2002 से लेकर अब तक, मोदी की बस एक ही गारंटी रही है: भारत के मुसलमानों को गालियां दो और वोट बटोरो। अगर बात मुल्क की संपत्ति की हो रही है तो मोदी सरकार में देश के धन पर पहला हक़ उनके अरबपति दोस्तों का…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 21, 2024
1 प्रतिशत भारतीयों के पास देश की 40 प्रतिशत संपत्ति है। आम हिंदुओं को मुसलमानों से डराया जाता है जबकि उनकी संपत्ति का इस्तेमाल दूसरों को अमीर बनाने के लिए किया जा रहा है।
वहीं इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि भारत के इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री ने अपने पद की गरिमा को मोदी जितना कम नहीं किया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा, कि आज, मोदी जी के हताश भाषण से पता चला कि इंडिया पहला चरण जीत रहा है। मोदी जी ने जो कहा वह निश्चित रूप से एक नफरत भरा भाषण है, लेकिन यह ध्यान भटकाने की एक जानबूझकर की गई चाल भी है।
आज मोदी जी के बौखलाहट भरे भाषण से दिखा कि प्रथम चरण के नतीजों में INDIA जीत रहा है।
मोदी जी ने जो कहा वो Hate Speech तो है ही, ध्यान भटकाने की एक सोची समझी चाल है। प्रधानमंत्री ने आज वही किया जो उन्हें संघ के संस्कारों में मिला है।
सत्ता के लिए झूठ बोलना, बातों का अनर्गल…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 21, 2024
आरएसएस से जो संस्कार मिले हैं, प्रधानमंत्री ने वही किया है। सत्ता के लिए झूठ बोलना, चीजों का गलत संदर्भ देना और विरोधियों पर झूठे आरोप लगाना संघ और भाजपा के प्रशिक्षण की खासियत है।
कुल मिलाकर जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच घमासान खूब देखने को मिल रहा है। कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रही है लेकिन जून में पता चल जायेगा कि जनता के किसके साथ है।