- लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों में अब तक 189 सीट (35%) पर मतदान हो चुका है
- आज 93 सीटों पर वोटिंग होगी, बाकी चार चरणों में 260 सीटों पर वोटिंग होगी
- तीसरे चऱण में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 17 करोड़ वोटर अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे, इस चरण में 1331 उम्मीदवार मैदान में हैं
जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हो गई है।
देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर आज तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग और राजौरी सीट पर 25 मई तक के लिए चुनाव टालना पड़ा है।
पीएम मोदी ने अहमदाबाद पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान अमित शाह भी पोलिंग बूथ के बाहर मौजूद रहे। अहमदाबाद से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव मैदान में हैं।पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी लोगों से मतदान करने की अपील की।पीएम मोदी ने कहा, तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi greets people after casting his vote for #LokSabhaElections2024 at a polling booth in Ahmedabad, Gujarat
Union Home Minister Amit Shah is also present. pic.twitter.com/iXuVdQsRDs
— ANI (@ANI) May 7, 2024
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल से अच्छी खबर नहीं आ रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान शुरू होते ही हिंसा की खबरें सामने आई हैं।
लोकल मीडिया के हवाल से खबर है कि मुर्शीदाबाद में कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष के घर पर बम से हमला हुआ है। कांग्रेस ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बम फेंकने का आरोप लगाया।
वहीं बीजेपी प्रत्याशी रूपा मित्रा चौधरी और पुलिस के बीच भी विवाद तबदेखने को मिला जब दोनों के बीच जमकर बहस हुई।
इसके अलावा मुर्शिदाबाद के बुढय़िा में सीपीएम एजेंट की बाइक में तोडऩे की कोशिश की गई। टीएमसी ने इस पूरे मामले में अब तक 81 शिकायते दर्ज कराई है।