जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच कुंडा विधायक राजा भैया को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
दरअसल कुंडा विधायक राजा भैया और बीजेपी के बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि कुंडा विधायक राजा भैया अब अगला कदम क्या उठाते है?
अब उनको लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि वो समाजवादी पार्टी के साथ जा सकते हैं।
इसको लेकर समाजवादी पार्टी से बातचीत कर रहे हैं। इसको लेकर मंगलवार को राजा भैया ने समर्थकों के साथ बैठक की और फिर किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं देने का ऐलान किया।
हालांकि सपा के साथ जाने का विकल्प खुला रखा है। सपा के साथ उनकी बातचीत अंतिम दौर में है।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने लोकसभा चुनाव में किसके साथ जा सकते इसको लेकर बीजेपी से बातचीत हो रही थी।
राजा भैया ने बेंती राजभवन में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दल के प्रत्याशी को आप कसौटी पर खरा पाते हों, उसको वोट दें।
उन्होंने साफ कहा था कि सही प्रत्याशी को वोट दे। इस दौरान बीजेपी उनका समर्थन मांग रही थी। लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी के साथ उनकी बात बनी नहीं है लोकसभा के साथ जाने की तैयारी कर रहे हैं।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए कई नेताओं ने पाला बदला है। कई ऐसे नेता है जिनको टिकट न मिलने के बाद दूसरी पार्टी का किया है। जहां तक बात राजा भैया की है तो मुझे पहले भी कई राजनीतिक दलों की तरफ उनका रुझान रहा है। सियासी लाभ के लिए नेताओं का पहला बदलना कोई नई बात नहीं है। अब देखना होगा कि राजा भैया सपा के साथ तालमेल बैठते है।