Thursday - 7 November 2024 - 4:42 PM

अखिलेश की ‘साइकिल’ पंचर करने की तैयारी में मायावती का ‘हाथी’

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। तीसरे चरण में 93 लोकसभा सीट पर चुनाव हो रहा है।

कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं दोनों दल एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं।

पीएम मोदी लगातार राहुल गांधी को टारगेट कर रहे हैं जबकि राहुल गांधी भी मोदी पर निशाना साथ रहे हैं।दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में एक अलग घमासान देखने को मिल रहा है।

यूपी में कांग्रेस से सपा एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे है बसपा के अलग चुनाव लड़ने से दोनों ही डाल को उत्तर प्रदेश बड़ा नुकसान होता हुआ दिख रहा है।

मायावती लगातार अपने प्रत्याशियों में बदलाव कर रही है। नामांकन से ठीक एक दिन पहले कई जगह के प्रत्याशी बदल दिए गए इस वजह से समाजवादी पार्टी को बड़ा नुकसान होता आ दिख रहा है।

इंडिया गठबंधन में बसपा को शामिल करने पर असमंजस (फोटो : SOCILA MEDIA)/ FILE PHOTO

नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को यहां से पार्टी से पूर्व में घोषित उम्मीदवार दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने बसपा के सिंबल पर नामांकन किया।

बसपा के जिला अध्यक्ष जयहिंद ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर लवकुश पटेल की पार्टी में ज्वाॅइनिंग कराकर उन्हे बस्ती लोकसभा सीट से बसपा का उम्मीदवार घोषित करते हुए सिंबल दिया गया है। आज उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन किया।

ऐसे में मायावती के इस कदम से सपा को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि उम्मीदावारों को बदलने के खेल में सपा और कांग्रेस भी कम नहीं है।

दोनों दल भी नामांकन से ठीक पहले कई जगह अपने-अपने उम्मीदवार बदल चुके हैं। गौरतलब है लवकुश पटेल बस्ती लोकसभा क्षेत्र के सपा उम्मीदवार और पूर्व मंत्री रहे रामप्रसाद चौधरी के पुराने करीबी और दूर के रिश्तेदार रहे दिवंगत पूर्व विधायक नंदू चौधरी के बेटे हैं।

इस वजह से यहां पर मुकाबला अब कड़ा हो गया है। लवकुश पटेल के अनुसार मैं बसपा की विचारधारा से प्रभावित हूं। मैं किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं, बल्कि अपनी जीत के लिए चुनाव लड़ रहा हूं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com