जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन कैसे चुनाव लड़ेगी, इसको लेकर कयासों का दौर जारी है। हालांकि अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर सपा और कांग्रेस में समझौता नहीं हो सका है लेकिन दोनों दलों ने साफ कर दिया कि सीट शेयरिंग को लेकर उनके बीच किसी तरह का विवाद नहीं है और दोनों दल आसानी से तय कर लेंगे।
इस बीच कांग्रेस उन सीटों पर प्रमुखता से दावा कर रही है जो उसने साल 2009 के आम चुनाव में जीती थीं। दोनों दलों के बीच बुधवार को अहम बैठक हुई और हर सीट को लेकर विस्तार से बातचीत हुई है। इस बैठक में सपा नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव, जावेद अली मौजूद थे जबकि कांग्रेस की तरफ से पार्टी की यूपी इकाई के अध्यक्ष अजय राय मौजूद रहे।
बैठक में क्या बातचीत हुई है, इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने सपा की मांग के मुताबिक उन्हें 20-28 सीटों की लिस्ट सौंपी है। ये वो सीट है जहां 2009 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।
कांग्रेस ने 2009 की 21 सीटों के अलावा उन लोकसभा सीटों पर अपना दावा किया है जहां से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरने वाली है।
कांग्रेस ने सपा से मुरादाबाद, फिरोजाबाद, बरेली, खीरी, धौरहरा, उन्नाव, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कानपुर, अकबरपुर, झांसी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, डुमरियागंज, महाराजगंज, और कुशीनगर सीट मांगी है। साल 2009 में इन सभी सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। वहीं लखनऊ की सीट भी मांगी है। अब देखना होगा कि अखिलेश यादव इस पर क्या फैसला लेते हैं।