न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महागठबंधन को ठगबंधन के तौर पर प्रचारित करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी रैलियों के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमलावर दिख रहे हैं, लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए नरम रुख अपनाए हुए हैं।
अपनी चुनावी सभाओं में पीएम मोदी कह रहे हैं कि सपा और कांग्रेस मिलकर मायावती को धोखा दे रही है, जिसके बाद यूपी की सियासत में पीएम मोदी के इस बयान के मायने निकाले जाने शुरू हो गए हैं। इस बात को गंभीरता से लेते हुए मायावती ने कहा कि मोदी सपा-बसपा में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
मायावती ने चुनाव बाद बीजेपी के साथ जाने के कयासों को निराधार बताते हुए कहा कि सपा-बसपा गठबंधन सिर्फ वर्तमान के लिए नहीं बल्कि भविष्य के लिए भी है। बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इसके सामने लाचार नजर आ रहा है इसलिए दोनों पार्टियों को लेकर भ्रम फैला रहा है।
मायावती ने कहा कि चार चरणों के चुनाव में जनता ने गठबंधन का समर्थन किया है जिससे कि भाजपा परेशान है। यह गठबंधन सिर्फ केंद्र में नया प्रधानमंत्री व नई सरकार बनाने के लिए नहीं है बल्कि यूपी में भी भाजपा की सरकार को हटाएगा।
उन्होंने कहा कि 23 मई को देश को निरंकुश व अहंकारी शासन से मुक्ति मिल जाएगी। मायावती ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एक जैसी हैं। हमने कांग्रेस के साथ कोई समझौता नहीं किया है।
हालांकि, मायावती ने कहा कि हमने देश के जनहित में खास कर बीजेपी-आरएसएसवादी ताकतों को कमजोर करने के लिए यूपी में अमेठी-रायबरेली लोकसभा सीट को कांग्रेस के लिए इसलिए छोड़ दिया ताकि इसके दोनों सर्वोच्च नेता इन सीटों से फिर से चुनाव लड़ें और इन्हीं में उलझ कर ना रह जाएं।
बसपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी इसका फायदा यूपी के बाहर ज्यादा न उठा ले इसलिए हमारे गठबंधन ने दो सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी थी। मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे गठबंधन का एक-एक वोट हर हालत में दोनों कांग्रेस नेताओं को मिलने वाला है।
गौरतबल है कि अभी तक कांग्रेस से दूरी बनाए रखने वाली मायावती ने कई मंचों से कांग्रेस के साथ गठबंधन न करने की बात कही है। लेकिन मीडिया में बीजेपी और बसपा के करीब आने की चर्चाओं के बीच मायावती ने प्रेस वार्ता कर इस बात का एलान किया कि गठबंधन का एक-एक वोट अमेठी में राहुल गांधी और रायबरेली में सोनिया गांधी को मिलेगा।