चुनाव आयोग ने लोकसभा और चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया। लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा में विधानसभा चुनाव होंगे।
17वीं लोकसभा की 543 सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में वोटिंग होगी। वहीं, नतीजें 23 मई को आएंगे। तीन जून को तक नई लोकसभा का गठन हो जाएगा। आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
10 करोड़ नए वोटर
इस बार आप चुनाव में 90 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। इसमें 10 करोड़ नए मतदाता हैं। 2014 की तुलना में इस बार 8.4 करोड़ मतदाता बड़े हैं। खास बात है ये है कि 21वीं सदी में जन्म लेने वाले डेढ़ करोड़ ऐसे मतदाता होंगे, जो पहली बार मतदान करेंगे। यानी इससे पहले के चुनाव में उनकी आयु 18 वर्ष नहीं थी।
100 प्रतिशत वीवीपैट
इस बार मतदान केंद्रों पर वीवीपैट मशीनें होंगी। इससे वोटर्स को यह पता चल सकेगा कि उनका वोट सही उम्मीदवार को पड़ा है या नहीं। यही नहीं ईवीएम की सुरक्षा भी कई स्तरीय होगी।
EVM पर फोटो
एक जैसे नाम वाले प्रत्याशियों को लेकर होने वाले भ्रम को दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने ईवीएम पोस्टल बैलट पर सभी उम्मीदवारों की फोटो लगाने का फैसला किया है।
आपाराधिक रिकॉर्ड का विज्ञापन
आपाराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशी को अपने आपाराधिक रिकॉर्ड को विज्ञापन लोकप्रिय टीवी चैनल और बड़े अखबारों में कम से कम तीन बार देना अनिवार्य होगा। साथ ही राजनीतिक दलों को भी वेबसाइट और अखबारों में तीन बार उम्मीदवार पर दर्ज केस के विवरण का विज्ञापन देना होगा।
सोशल मीडिया पर नकेल
इस बार सोशल मीडिया पर भी आदर्श आचार संहिता लागू होगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस बार किसी भी राजनीतिक पार्टी के विज्ञापन को जारी करने की जानकारी देनी होगी। साथ ही भड़काऊ प्रचार की जानकारी होने पर कार्रवाई होगी। चुनाव आयोग ने गूगल, फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब से राजनीतिक दलों से मिलने वाले विज्ञापनों का वेरिफिकेशन करने को कहा है।
5 साल की आय बतानी होगी
इस बार प्रत्याशियों को अपनी और परिवार की आय का पांच साल का ब्यौरा देना होगा। साथ ही हलफनामा दाखिल करते समय उम्मीदवारों को पैन की जानकारी देनी होगी। ऐसा नहीं करने वालों की उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी।