न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित आठ राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।
23 मई को चुनाव परिणाम आने से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भविष्यवाणी की है कि यूपी में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गठबंधन को 50 से 60 सीटें मिलेंगी।
रविवार को बलिया के मीरगंज प्राथमिक विद्यालय में अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे राजभर ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर कोई दलित महिला बैठेंगी। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में सपा-बसपा के गठबंधन को भारी जीत मिल रही है।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ‘इस बार किसी भी दल को देश में पूरा बहुमत नहीं मिलेगा। लेकिन पूर्वांचल में सपा-बसपा के गठबंधन को भारी जीत मिलेगी। पूर्वांचल की कम से कम 30 सीटों पर हमारा साथ न मिलने से बीजेपी को प्रभाव पड़ेगा। गोरखपुर, गाजीपुर और बलिया सीट बीजेपी हार रही है।’
बताते चले कि सुभासपा ने लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश से 39 प्रत्याशी उतारे हैं। सुभासपा उत्तरप्रदेश में बीजेपी की सहयोगी पार्टी है और 2017 के विधानसभा चुनाव में उसने चार सीटें जीती थीं। राजभर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री भी हैं। हालांकि, उनका कहना है कि उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। राजभर के पुत्र सुभासपा महासचिव अरूण राजभर ने स्पष्ट किया कि बीजेपी के साथ विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन था ना कि लोकसभा चुनाव के लिए।