Wednesday - 30 October 2024 - 2:31 AM

LIVE: चौथे चरण के लिए 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म

न्‍यूज डेस्‍क 

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के तहत आज उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र समेत  9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए। शाम 6 बजे तक करीब 64 फीसदी मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा प. बंगाल में 76 फीसदी मतदान हुआ।

कई राज्यों में लोकतंत्र के खूबसूरत रंग देखने को मिले तो कहीं हिंसक झड़पों के कारण माहौल गर्म भी नजर आया। इस दौरान मुंबई की लोकसभा सीटों पर फिल्मी सितारों की खूब धूम रही।

देश भर की कई दिग्गज हस्तियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार कन्हैया कुमार, गिरिराज सिंह, पूनम महाजन, उर्मिला मतोंडकर समेत कई उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हुई।

लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान शुरू हो चुके हैं। इस दौरान महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश और ओड़िशा की छह-छह, बिहार की पांच और झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी वोटिंग होनी है। अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया जा रहा है।

मध्य प्रदेश में 12 बजे तक कुल 28.67 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां सीधी में 22.84%, शहोडल-31.09%, जबलपुर-29.40%, मंडला-32.07% बालाघाट-28.82% और  छिंदवाड़ा में 27.69% मतदान हुआ है।

11 बजे तक बिहार के दरभंगा में 16.80%, उजियारपुर में 12.69 %, समस्तीपुर में 13.25 %, बेगुसराय में 17.60%, मुंगेर में 15% मतदान हुआ है। अभी तक का कुल औसत मतदान 15.16 % है। चौथे चरण के मतदान में सुबह 11 बजे तक सबसे ज़्यादा मतदान प्रतिशत पश्चिम बंगाल 35.10% और सबसे कम जम्मू-कश्मीर 3.74% का रहा।

कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष याचिका दायर कर चुनाव आयोग से पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कथित तौर पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दर्ज शिकायतों पर फैसला लेने के लिए चुनाव आयोग को तत्काल और आवश्यक दिशा-निर्देश देने की मांग की।

क्रिकेटर से लेकर एक्टर तक सभी में वोटिंग को लेकर उत्साह

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पत्नी अंजली, बेटे अर्जुन और बेटी सारा के साथ मुंबई के बांद्रा के एक पोलिंग बूथ में डाला वोट डाला वोट। वहीं रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन ने परिवार के साथ मुंबई में मतदान किया।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन, अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ मुंबई के जूहू में मतदान किया।

वसुंधरा राजे का दावा

वोटिंग के बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने दावा किया है कि बीजेपी सूबे की सभी 25 सीटें जीतेगी। राजे ने कहा कि जनता चाहती है कि फिर एक बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मुद्दे विधानसभा चुनाव से अलग होते हैं और इस बार बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ा था। चौथे चरण में राज्य की 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है।

रविकिशन ने मुंबई में डाला वोट

भोजपुरी अभिनेता रविकिशन मुंबई के गोरेगांव में वोट डालने पहुंचे। रवि यूपी की गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। यह सीट हाई प्रोफाइल सीट है और यहां से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार सांसद रह चुके हैं। पिछले साल के उपचुनाव में इस सीट पर सपा ने जीत दर्ज की थी लेकिन जीतने वाले उम्मीदवार प्रवीण निषाद अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

वोटिंग में फिल्मी सितारे भी आगे

मुंबई की 6 सीटों पर वोटिंग जारी है। सुबह से ही कई फिल्मी सितारी मायानगरी में वोट डालने पहुंच रहे हैं। अभिनेत्री रेखा से लेकर प्रियंका चोपड़ा, परेश रावल ने मतदान कर दिया है। कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर मुंबई नार्थ (उत्तर) लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं, जहां उनका मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी से हैं। वोट डालने पहुंची उर्मिला ने वोट डालने के बाद अपनी जीत का दावा किया।

बाबुल सुप्रियो की गाड़ी पर हमला

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में आज मतदान हो रहा है, यहां पर सुबह से ही हिंसा की खबरें आ रहीं हैं। आसनसोल में टीएमसी और बीजेपी समर्थक आमने-सामने आ गए, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। यहां पोलिंग बूथ के अंदर बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो भी कुछ लोगों से भिड़ते हुए नज़र आए। यहां बाबुल सुप्रियो की गाड़ी का शीशा भी तोड़ा गया है। हालांकि, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर मतदान के बीच छिटपुट हिंसा की खबरों पर विशेष पर्यवेक्षक अजय वी नायक ने कहा कि पूरे बंगाल में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। पोलिंग अच्छा चल रहा है।

आसनसोल लोकसभा की पांडाबेश्वर विधानसभा में ये हिंसा हो रही है। बीजेपी कार्यकर्ता यहां लगातार नारेबाजी कर रहे हैं, जिनपर स्थानीय पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है। आसनसोल में गांववालों का आरोप है कि टीएमसी के लोग उन्हें धमका रहे हैं, जिसके बाद महिलाएं भी सड़कों पर आ गई हैं.पुलिस ने इलाके को घेर लिया।


शांतिपुर में एक वोटर के घर के सामने देसी बम बरामद हुआ है। इतना ही नहीं बीरभूम इलाके में कुछ लोग ईवीएम लेकर ही भाग गए हैं। दरअसल, कुछ पोलिंग बूथ पर केंद्रीय फोर्स तैनात नहीं थी जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। इस बीच टीएमसी प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में चुनाव आयोग से मिल कर बाबुल सुप्रियो के खिलाफ शिकायत करेगा।

तृणमूल कांग्रेस के नेता सोमवार दोपहर 1.15 बजे चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे। उनका आरोप है कि केंद्रीय बल अवैध कार्रवाई कर रहे हैं और बीजेपी के प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं।

 

बेगूसराय सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

बिहार की बेगूसराय सीट से बीजेपी उम्मीदवार वोटिंग से पहले मंदिर गए। यहां से सीपीआई के कन्हैया कुमार, बीजेपी के गिरिराज सिंह और राष्ट्रीय जनता दल के तनवीर हसन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

चौथे चरण काफी अहम

बता दें कि बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए चौथे चरण को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनावों में इन 72 में से 56 सीटों पर उन्हें जीत मिली थी। बाकी बची 16 सीटों में से दो पर कांग्रेस को जीत मिली थी जबकि शेष सीटें तृणमूल कांग्रेस (छह) और बीजद (छह) जैसी विपक्षी पार्टियों के खाते में गई थी।

दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

चौथे चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, यूपी के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा की डिंपल यादव, साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

बंगाल में हिंसा, कई जगह ईवीएम खराब

एक तरफ पश्चिम बंगाल में कई मतदान केन्द्रों पर हिंसा की घटनाएं हुईं जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़फोड़ हुई। वहीं, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार तथा महाराष्ट्र में ईवीएम में तकनीकी खराबी के मामले सामने आए जिससे मतदान में देरी हुई।

महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश व ओडिशा की छह-छह, बिहार की पांच और झारखंड की तीन सीटों पर आज मतदान हुआ। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर कुलगाम जिले में भी मतदान हुआ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com