स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 18 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट पर गौर किया जाये तो ऐसे उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में कांग्रेस ने उतारा है जिन्होंने या तो बीजेपी से किनारा किया है या फिर अन्य दल को छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है। इस तरह से देखा जाये तो कांग्रेस पैराशूट कैंडिडेट पर दांव लगाती दिख रही है।
बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आये रमाकांत यादव कांग्रेस की तरफ से चुनावी मैदान में भदोही से ताल ठोंकते नजर आयेंगे जबकि हरियाणा के रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, अंबाला से कुमारी शैलजा और सीरसा से अशोक तंवर को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है।
उधर मोहलाल गंज से कांग्रेस ने बड़ा बदलाव करते हुए आरके चौधरी को टिकट दिया है। वहीं दूसरी ओर अखिलेश सरकार में मंत्री रहे राज किशोर सिंह को कांग्रेस ने बस्ती से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है।