पॉलिटिकल डेस्क
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज लोकसभा चुनाव के लिए गांधीनगर से अपना नामांकन भरेंगे। गांधीनगर कलेक्टर कार्यालय पर विजय मुहूर्त में 12 बजकर 39 मिनट पर नामांकन भरा जायेगा। इससे पहले अमित शाह अहमदाबाद में एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करेंगे। बाद में अमित शाह का चार किमी लंबा रोड शो अहमदाबाद के सरदार पटेल प्रतिमा से शुरू होगा और यह घाटलोडिया इलाके में पाटीदार चौक पर संपन्न होगा।
बीजेपी के तरफ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह,अरुण जेटली, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, ओम माथुर जैसे बीजेपी के छोटे बड़े नेता इस नामांकन में अमित शाह के साथ रहेंगे। नामांकन में शामिल होने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से गांधीनगर के लिए रवाना हो गए हैं।
Leaving New Delhi for Ahmedabad. Shall accompany BJP National National President Shri @AmitShah during his filing of nomination papers today from Gandhinagar parliamentary constituency.
— Chowkidar Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 30, 2019
अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे है, बीजेपी ने उन्हें गांधीनगर से उम्मीदवार बनाया है। गांधीनगर बीजेपी की परमपरागत सीट मानी जाती है। पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी इस संसदीय सीट से पिछले कई वर्षों से सांसद रहे हैं। आडवाणी 1998 से इस सीट का प्रतिनिधत्व करते आ रहे थे।