प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. टिड्डियों का दल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुँच गया है. पुराने शहर के आसमान पर लाखों की तादाद में टिड्डियों का दल विचरण कर रहा है.
आज दोपहर 12 बजे के बाद अचानक टिड्डियों ने धावा बोल दिया. लाखों की तादाद में असमान पर टिड्डियाँ छा गईं. कुछ ही देर में टिड्डियाँ सड़कों और गलियों में काफी नीचाई पर उड़ने लगीं. लॉक डाउन की वजह से सड़कों पर सन्नाटा है लेकिन सब्जी की कुछ दुकानें खुली हैं. टिड्डियों की बड़ी तादाद को देखते हुए दुकान खुली छोड़कर दुकानदार वहां से चला गया है.
यह भी पढ़ें : कमलनाथ ने क्यों स्थगित किया प्रचार अभियान ?
यह भी पढ़ें : कोरोना को रोकने के लिए क्या है योगी सरकार का वीकेंड फॉर्मूला
यह भी पढ़ें : पायलट ने बढ़ाई गहलोत की धड़कने
यह भी पढ़ें : कोरोना की रफ्तार हुई और तेज, क्या फिर से लगेगा लॉक डाउन
टिड्डियों के अचानक हुए हमले के बाद सडकों पर नज़र आ रहे इक्का-दुक्का वाहन भी वहां से चले गए. छोटे इमामबाड़े और रूमी गेट के चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी भी किनारे खड़े होकर अपने मोबाइल में टिड्डियों के वीडियो बनाने में लगे हैं.