Monday - 28 October 2024 - 7:17 AM

तालाबंदी : सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में 14 सालों में सबसे बड़ी गिरावट

  • कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 25 मार्च से है तालाबंदी
  • तीसरे चरण की तालाबंदी 17 मई को होगी खत्म

न्यूज डेस्क

देशव्यापी तालाबंदी ने अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। देश की अर्थव्यवस्था पस्त हो गई है और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। तालाबंदी के बाद से जो भी आंकड़े आ रहे हैं वह निराश करने वाले है। ताजा आंकड़े सर्विस सेक्टर की गतिविधियों से जुड़े हैं। इन आंकड़ों के अनुसार अप्रैल महीने में सर्विस सेक्टर की गतिविधियां 14 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई थीं।

यह भी पढ़ें :  क्या पश्चिम बंगाल सरकार कोरोना के आंकड़े छुपा रही है? 

ताजा आंकड़ों के अनुसार, ‘आईएचएस मार्किट इंडिया सर्विसेस बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स’ (पीएमआई-सर्विस) अप्रैल में 5.4 अंक पर रहा। यह मार्च के 49.3 अंक के मुकाबले ऐतिहासिक निचला स्तर है।

दिसंबर 2005 में सर्वेक्षण की शुरुआत के बाद पहली बार सर्विस सेक्टर के सबसे बुरे दौर का संकेतदिखा है। आपको बता दें कि सर्विस सेक्टर के ये आंकड़े हर महीने जारी किए जाते है। इस सूचकांक का 50 से ऊपर रहना वृद्धि और इससे नीचे रहना गिरावट को दर्शाता है, जबकि 50 पर होना स्थिरता दिखाता है।

क्या है इसका कारण

तालाबंदी की वजह से देश की एक अरब की आबादी अपने घरों में बंद हो गई। इस दौरान राशन, फल-सब्जी और दवा की दुकानों के अलावा सबकुछ बंद रहा। ट्रेन, मेट्रो, फ्लाइट, वाहन और कारोबाद बंद रहने का असर सर्विस सेक्टर पर पड़ा है और यही वजह है  गतिविधियां लगभग रुकी रहीं।

यह भी पढ़ें :  कोरोना काल : सरकारें नहीं स्वीकारेंगी कि कितने लोग भूख से मरे   

यह भी पढ़ें :  खुलासा : सड़कों का निर्माण बढ़ा तो लुप्त हो जाएंगे बाघ 

अर्थशास्त्री जो हाएस ने कहा कि पीएमआई के मुख्य सूचकांक ‘कंपोजिट पीएमआई आउटपुट इंडेक्स’  में भी 40 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी है। यह दिखाता है कि लॉकडाउन की वजह से आर्थिक गतिविधियां लगभग रुकी रहीं।

कंपोजिट पीएमआई आउटपुट इंडेक्स अप्रैल में गिरकर 7.2 अंक पर आ गया जो मार्च में 50.6 अंक पर था। यह सर्वेक्षण के इतिहास में आर्थिक गतिविधियों में सबसे बड़ी गिरावट को दर्शाता है।

कंपोजिट पीएमआई आउटपुट इंडेक्स की बात करें तो इसे पीएमआई-सर्विस और पीएमआई-मैन्युफैक्चरिंग को मिलाकर तैयार किया जाता है।

भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन है। अब तक इसकी दो बार अवधि बढ़ाई जा चुकी है। वर्तमान में इसका तीसरा चरण 17 मई को खत्म होगा।

यह भी पढ़ें :   कोरोना : तालाबंदी में भारत में हर दिन 1000 नए केस

यह भी पढ़ें :   शराब की कमाई पर कितनी निर्भर है राज्यों की अर्थव्यवस्था ? 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com