Wednesday - 30 October 2024 - 3:28 PM

तालाबंदी : सड़क हादसों में 16 प्रवासी मजदूरों की मौत

  • महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश लौट रहे 8 प्रवासी मज़दूरों की एक सड़क हादसे में मौत 
  • मध्य प्रदेश के गुना ज़िले में हुआ हादसा,  हादसे में 50 से अधिक मज़दूर घायल

न्यूज डेस्क

कोरोना महामारी और तालाबंदी की मार से सबसे ज्यादा आहत प्रवासी मजदूर हैं। देश में तालाबंदी की घोषणा के बाद प्रवासी मजदूरों का जो पलायन शुरु हुआ वह आज भी जारी है। इन प्रवासी मजदूरों के साथ दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश के तीन अलग-अलग राज्यों (उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश) में सड़क दुर्घटनाओं में 14 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा घायल हो गए हैं।

पिछले 24 घंटे में सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौतें मध्य प्रदेश में हुईं। राज्य के गुना में कैंट पीएस इलाके में एक अनियंत्रित ट्रक ने बस को टक्कर मार दी, जिससे 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हुए।

यह भी पढ़ें: रेलवे ने 30 जून तक की यात्रा के लिए सारे बुक टिकट किए कैंसल

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन : मनचलों का नया ठिकाना बना सोशल मीडिया

यह भी पढ़ें:  आपदा काल में पान को-रोना  

यह हादसा गुरुवार की सुबह 3 से 4 बजे के बीच हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभी मृतक उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले थे और अपने घर ही जा रहे थे। घायलों को फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरी बड़ी घटना उत्तर प्रदेश में हुई है। यहां मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे पर देर रात एक तेज रफ्तार बस ने घलौली चेक पोस्ट के पास 6 प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया। दुर्घटना में 5 श्रमिक बुरी तरह घायल हैं। सहारनपुर के एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके शराब पीकर गाड़ी चलाने का शक है।

यह भी पढ़ें: सिगरेट पीने वालों को कोविड-19 से ज्यादा खतरा : रिसर्च

यह भी पढ़ें: सिंगापुर : कोरोना की लड़ाई में कहां हुई चूक

तीसरा मामला बिहार का है। बिहार के समस्तीपुर स्थित शंकर चौक में भी आज एक बस-ट्रक की टक्कर में 2 लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में 32 प्रवासी मजदूर सवार थे। यह लोग मुजफ्फरपुर से कटिहार तक का सफर तय कर रहे थे।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com