स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है। सबसे पहले एक दिन का जनता कफ्यू लगा था। इसके बाद कोरोना से बचने के लिए पीएम ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी।
इसके बाद भी कोरोना वायरस पर काबू नहीं किया जा सका। इस वजह से पीएम ने इस लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का फैसला किया। लॉकडाउन की वजह से चारबाग रेलवे स्टेशन की पार्किंग में सैकड़ों वाहन के फंसे होने की सूचना है।
वाहन मालिकों को लॉकडाउन खत्म होने का इंतेजार था लेकिन अब लॉकडाउन को और आगे बढ़ा दिया गया है। इस वजह से लोगों को अच्छी-खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। रेलवे की पार्किंग से मिली जानकारी के अनुसार यहां कई ऐसे वाहन है जो बीते 22 मार्च से जनता कफ्र्यूं वाले दिन से यहां खड़े हैं।
उधर डीएआरम एनआर लखनऊ मंडल के संजय त्रिपाठी ने इस बारे में बताया कि लॉकडाउन के दौरान कुछ लोगों को राहत दी जा सकती है।
उन्होंने कहा जो लोग रेलवे की पार्किंग में अपने वाहन लगाकर दूसरे शहरों में नौकरी करने जाते हैं और इसी दौरान लॉकडाउन में फंस गए हो उनको एक आवेदन देना होगा और उसके बाद उनसे पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इसके साथ यह सुविधा सिर्फ चारबाग में ही नहीं राजधानी में मौजूद सभी रेलवे स्टेशन जिनमें पार्किंग में लॉकडाउन के दौरान वाहन खड़े हैं। उन्हें पार्किंग शुल्क से छूट दी जा सकती है।
इनके फंसे हैं वाहन
रेलवे कर्मचारियों की माने तो राजधानी के कई लोग ऐसे है जो दूसरी जगहों पर वाहन लगाने से बचते हैं और वाहन पार्किंग यानी रेलवे पार्किंग में खड़ा करने में विश्वास रखते हैं। कई ऐसे लोग है जो दूसरे शहरों में नौकरी करते हैं और अगले दिन वाहन को उठाते हैं लेकिन लॉकडाउन से एक दिन पहले इन्हीं लोगों का वाहन यहां पर फंस गया है। लॉकडाउन के आगे बढऩे सेे लोग काफी परेशान है और अपनी गाड़ी यहां से निकालने के लिए कोशिशों में लगे हैं ।
इनको नहीं मिलेगी छूट
जानकारी के मुताबिक रेलवे की पार्किंग में यहां पर कुछ लोग अपने वाहन को यहां पर खड़ा करके कही भी चले जाते हैं। ऐसे लोगों को शायद ही छूट दी जाये। जानकारी के मुताबिक जनता कफ्यू से लेकर तीन मई तक करीब 40 दिन से अधिक हो जाएगे और अच्छा खासा पैसा खर्च करने पर अपनी गाड़ी वहां निकाल पायेंगे।
दो पहिया वाहन को करीब 400 रुपये तक देने पड़ सकते हैं जबकि कार पार्किंग वालों को 1500 रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है। इस वजह से लोग अपनी वाहन को निकलवाने के लिए नया तरीका खोज रहे हैं।
लखनऊ में यहां है रेलवे की पार्किंग
चारबाग रेलवे स्टेशन, बादशाह नगर रेलवे स्टेशन, गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के साथ-साथ सिटी स्टेशन व मानक नगर में दो पहिया वाहन व कार पार्किग की सुविधा रेलवे देते हैं।।
ये पार्किंग शुल्क
चारबाग रेलवे स्टेशन : दोपहिया के लिए 10 रुपए 12 घंटे देने होते हैं जबकि कार पार्किग के लिए दो घंटे के लिए 25 रुपये तक खर्च करना पड़ता है। हालांकि साधारण पार्किग के लिए 40 पर डे देना होता है।।
ऐशाबाग रेलवे स्टेशन : चार घंटे के लिए दो पहिया वाहन के लिए 12 रुपये देना होते हैं जबकि 24 घंट के लिए 15 रुपया देना होता है।
वहीं कार के लिए चार घंटे कार पार्किग के लिए 25 रुपया देना होता है। अन्य स्टेशनों पर इसी तरह का शुल्क लिया जाता है।