Tuesday - 29 October 2024 - 3:33 AM

उत्तर प्रदेश में अब तीन दिन का लॉकडाउन

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश में कोरोना तांडव मचाये हुए है। सबसे बुरी हालत राजधानी लखनऊ की है। तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार प्रदेश में तीन दिन लॉकडाउन करने का फैसला लिया है।

अब प्रदेश में शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। अभी तक शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी थी। इसमें अब सोमवार को भी जोड़ दिया गया है।

लखनऊ में ‘टीम 11’ के साथ वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य में कोविड संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में हमें और सतर्कता बरतनी होगी। सभी जिलों में रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू और साप्ताहिक बंदी प्रभावी है।

ये भी पढ़े:तब सड़कों पर पैदल चलते मजदूर थे, अब तामीर होती कब्रे और जलती चिताएं 

ये भी पढ़े: फेसबुक ने #ResignModi को किया ब्लॉक, हल्ला मचा तो मानी गलती और कहा- सरकार…

ये भी पढ़े:  कोरोना : बीते 24 घंटे में 3645 लोगों की मौत, 3 लाख 79 हजार से अधिक नए मा

उन्होंने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू बहुत उपयोगी है। ऐसे में अब शुक्रवार रात्रि 08 बजे से मंगलवार प्रात: 07 बजे तक साप्ताहिक बन्दी होगी। इस अवधि में केवल आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं ही यथावत जारी रहेंगी।

सीएम ने कहा कि औद्योगिक गतिविधियां और वैक्सीनेशन कार्य साप्ताहिक बंदी में भी जारी रहेंगी। इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि रेमेडेसिविर इंजेक्शन की प्रदेश में उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। सभी जिलों में हर दिन रेमडेसिविर उपलब्ध कराई जा रही है। सरकारी अस्पतालों में यह दवा फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है, प्राइवेट अस्पतालों को जरूरत पर इसकी आपूर्ति कराई जा रही है।

ये भी पढ़े:  चुनाव आयोग ने खुद ही कराई अपनी किरकिरी

ये भी पढ़े:   जीवनरक्षक चीजों की कालाबाजारी करने वालों की जानकारी देने वालों को मिलेगा इनाम

सरकारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार देर रात तक उत्तर प्रदेश में 29824 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इससे पहले एक दिन में 30 हजार से कम मामले 20 अप्रैल को आए थे।

बीते 24 घंटों में यूपी में 266 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। कोरोना की दूसरी लहर में एक दिन में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 3,00,041 है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com