जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार कोरोना को काबू करने के लिए कई कदम उठा रही है। हालांकि कोरोना कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
ऐसे में सरकार ने पूरे प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन (Lockdown) का बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है। इसके साथ ही रविवार को लॉकडाउन लगने के साथ सोमवार की सुबह 7 बजे यानी 35 घंटे बाद ख़त्म होगा।
- कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं, पंचायत चुनाव से जुड़ी पोलिंग पार्टियों, स्वास्थ्य स्वाओं, सफाई आदि से जुड़े कर्मियों को ही आवागमन की अनुमति रहेगी।
- सार्वजनिक परिवहन को विशेष रूप से राज्य परिवहन की बसों में 50% क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी जाएगी.
- अंतिम संस्कार के लिए 20 से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं दी जाएगी.
- जिन उद्योगों में रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है, उन्हें छोड़कर सभी खुलेंगे. खासतौर से फार्मा, सैनेटाइजर बनाने वाली और अन्य ऐसे उद्योग जो कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल हैं, खुलेंगे
- शनिवार और रविवार को सभी शादियों को (बंद स्थानों के अंदर 50 व्यक्तियों के प्रतिबंध और खुले स्थानों पर 100 व्यक्तियों के साथ) मास्क, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर के उपयोग और एसओपी के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ की अनुमति रहेगी.
- सभी परीक्षाओं जैसे एनडीए आदि की अनुमति दी जाएगी और परीक्षार्थियों और उम्मीदवारों का आईडी कार्ड पास के तौर पर मान्य होगा.