Saturday - 26 October 2024 - 9:43 PM

यूपी में दो दिन का लॉकडाउन, इन पर मिलेगी छूट

जुबिली न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐसे में हालातों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन लागू किया है। ये लॉकडाउन 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। हालांकि इस दौरान धार्मिक स्थल, अस्पताल और जरुरी सामान की दुकाने खुली रहेंगी।

प्रदेश में जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर पुलिस वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है। वाहनों के जरूरी कागज देखे जा रहे हैं। वाहन मालिकों से पूछताछ कर, बिना अनुमति, सही कारण न होने वाले वाहन मालिकों को बॉर्डर से ही पुलिस वापस कर रही है।

लॉकडाउन को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा जो निर्देश जारी किये गये हैं। उसमें प्रदेश के समस्त कार्यालय और सभी शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मण्डी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। सरकार ने फैसला किया है कि धार्मिक प्रतिष्ठान खुले रहेंगे।

इन पर नहीं रहेगा प्रतिबंध

वहीं इस अवधि में समस्त आवश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सेवाएं, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूर्व की भांति खुली रहेगी। इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वॉरियर, स्वच्छता-कर्मी तथा डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े व्यक्तियों के आने-जाने पर कोई रोक नहीं है।

इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में स्थित औद्योगिक कारखाने खुले रहेंगे। इन कारखानों में सोशल डिस्टेन्सिंग और अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रतिबन्धों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में निरन्तर चालू रहने वाले औद्योगिक कारखानों को छोड़कर शेष बन्द रहेंगे।

चलाया जाएगा जागरूकता कार्यक्रम

प्रत्येक सार्वजनिक स्थल अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, औद्योगिक प्रतिष्ठान, चौराहों जैसी जगहों पर जिला प्रशासन व पुलिस एवं नगर निकायों द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोरोना वायरस और संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में व्यापक रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।

पूरी तरह से अलग लॉकडाउन

यूपी में जो लॉकडाउन लगाया गया है वो पूरी तरह से अलग है। इस दौरान मालवाहक वाहनों के आवागमन पर कोई रोक नहीं होगी। नेशनल और स्टेट हाइवे पर वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी। रेलवे का आवागमन पहले की तरह जारी रहेगा। यूपी राज्य सड़क परिवहन की बसें चलना जारी रहेंगी।

ये भी पढ़े : कोरोना की रफ्तार नहीं हो रही है कम, पुणे में भी लगा लॉकडाउन

ये भी पढ़े : बिहार चुनाव को क्यों टालना चाहते हैं तेजस्वी व चिराग

ये भी पढ़े : सरकार का ये कदम बताता है कि कोरोना से जंग खत्म हो गई

गौरतलब है कि यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को ही प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 1347 नए केस सामने आए हैं। जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 889 हो गई है। सूबे में कोरोना के 11024 एक्टिव केस हैं। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए योगी सरकार ने वीकेंड पर प्रदेश में लॉकडाउन का ऐलान किया है ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com