Sunday - 17 November 2024 - 10:35 AM

गमछे का मास्क पहन बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी, मुख्यमंत्रियों ने रखी ये मांग

न्‍यूज डेस्‍क

21 दिन के लॉकडाउन लागू होने के बाद भी कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना वायरस के चलते मृतकों का आंकड़ा शनिवार को 239 पर पहुंच गया और कुल संक्रमितों की संख्या 7,477 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब भी 6,565 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 642 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक व्यक्ति विदेश चला गया है। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार शाम से अब तक 33 लोगों की मौत हुई है

कोरोना वायरस लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं, इस पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक की। कोरोना संकट के बीच शनिवार को जब पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिले तो इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री से लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के चेहरे पर मास्क दिखे। खास बात यह रही कि पीएम मोदी का मास्क गमछे का बनाया हुआ लग रहा है।

पीएम मोदी ने सभी राज्‍यों की मुख्‍यमंत्रियों से एक-एक करके बात की और उनकी राय जानी। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी बात की, जिसमें केजरीवाल ने सलाह दी कि लॉकडाउन को कम से कम 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया जाना चाहिए, क्योंकि स्थिति अभी दूर-दूर तक काबू में आती नहीं दिख रही है।

बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 903 मामले सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को ही 183 मामले सामने आए, जो रिकॉर्ड है। दिल्ली के कुल मामले में 584 मामले तो सिर्फ जमातियों के हैं, यानी करीब 65 फीसदी मामले जमातियों से जुड़े हैं। दिल्ली में हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं, जिसकी वजह से बहुत सारे इलाकों को संक्रमण जोन घोषित कर दिया गया है।

सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही नहीं हैं, बल्कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी यही मांग की है कि वहां भी लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिए। बता दें कि महाराष्ट्र में इस समय सबसे अधिक मरीज हैं। महाराष्ट्र में 1364 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 97 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि COVID-19 से निपटने के लिए सभी राज्यों को केंद्र सरकार पैसा दे। साथ ही पंजाब के मुख्‍यमंत्री ने केंद्र सरकार से 500 करोड़ का राहत पैकेज की मांग की।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com