न्यूज डेस्क
देश के लोगों के लिए लॉकडाउन एक नया अनुभव है। पिछले 23 दिनों से देश एक अरब आबादी अपने घरों में बंद हैं। अधिकांश लोग इस लॉकडाउन से निराश और हताश हैं। इन लॉकडाउन के बीच तरह-तरह की खबरें आ रही है, खासकर रिश्तों को लेकर। घरेलू हिंसा से लेकर पति-पत्नी के बीच प्यार-तकरार की खबरें आए दिन आ रही हैं। कहीं 24 घंटे साथ रहने की वजह से रिश्तें टूटने के कगार पर पहुंच रहे है तो कहीं रिश्तों की कड़वाहट खत्म होने लगी है।
बिहार में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक महिला की गृहस्थी बर्बाद हो गई। दरअसल महिला मायके गई हुई थी और इसी दौरान लॉकडाउन हो गया जिसकी वजह से वह फंस गई। पति ने कई बार उसे आने के लिए कहा लेकिन वह आ न सकी। फिर क्या उसके पति ने अपनी प्रेमिका से दूसरी शादी रचा ली।
यह भी पढ़ें : आने वाले दिनों में ऑफिस में इन निर्देशों का करना पड़ेगा पालन
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन : बंदी के कगार पर पांच लाख रेस्टोरेन्ट्स
यह पूरा मामला बिहार के दुल्हिन बाजार थाना इलाके का है। भरतपुरा निवासी धीरज कुमार की शादी कुछ साल पहले करपी थाना क्षेत्र के पुराण में हुई थी। धीरज की पत्नी किसी काम की वजह से लॉकडाउन से पहले कुछ दिनों के लिए अपने मायके गई थी। इसी दौरान लॉकडाउन हो गया, जिसकी वजह से वो वापस भरतपुरा नहीं आ सकीं।
लॉकडाउन के बीच में धीरज ने अपनी पत्नी को वापस आने के लिए कहा, लेकिन वह आ नहीं पाई। इस बात से नाराज धीरज कुमार ने दूसरी शादी का फैसला लिया। उसने खिरीमोर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में अपनी प्रेमिका से दूसरी शादी कर ली। इस बात की जानकारी जब धीरज की पहली पत्नी को हुई तो उसने दुल्हिन बाजार थाने में शिकायत दर्ज करा दी।
धीरज की पत्नी ने अपने पति और ससुर पर दहेज उत्पीडऩ का और साथ ही पति पर दूसरी शादी करने का मामला दर्ज कराया। महिला की शिकायत पर दुल्हिन बाजार पुलिस ने पति धीरज को पूछताछ के लिए बुलाया। इसी के बाद गुरुवार को उसे जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : किस महिला ने पता लगाया था कोरोना वायरस का?