स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन के शुरुआती फेज में सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन तीसरे फेज के बाद सारा कुछ बदल गया। कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन भी काम नहीं आता दिख रहा है।
दरअसल तीसरे फेज के खत्म होते ही कोरोना ने एकाएक अपनी रफ्तार पकड़ ली। 16 मई को लॉकडाउन-3 खत्म हुआ था। उस समय देश में 90,927 लोग कोरोना की चपेट में थे। हालांकि लॉकडाउन के तीसरे चरण में ही कोरोना ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया था। अब जब लॉकडाउन-4 रविवार को खत्म हो रहा है तो कोरोना पहले से ज्यादा खतरनाक हो गया है।
यह भी पढ़ें :मुद्दे हैं फिर भी मोदी को टक्कर क्यों नहीं दे पा रहा है विपक्ष
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के खुले पत्र में क्या खास लिखा है ?यह भी पढ़ें :
यह भी पढ़ें : 4 साल में आधी हो गई GDP, आर्थिक मोर्चे पर असफल रहे नरेंद्र मोदी ?
आलम तो यह है कि लॉकडाउन 4 में यही आंकड़ा डबल में जा पहुंचा है। लॉकडाउन-4 की बात की जाये तो अब मरीजों की कुल संख्या 1,82,142 हो गई है। इसके साथ ही हर घंटे कोरोना के औसतन 271 नये मामले सामने आ रहे हैं।
रिकवरी रेट हुआ अच्छा
- शुक्रवार को 11264 कोरोना के मरीज ठीक हुए
- देश भर में 82370 मरीज़ ठीक हो चुके हैं
- इस वजह से रिकवरी रेट 47.40 पर पहुंचा
- लॉकडाउन शुरू हुआ था तो उस वक्त मरीजों की ठीक होने की दर 7.1 प्रतिशत थी
- लॉकडाउन-2 11.42 प्रतिशत हुआ
- इसके बाद इसमें और इजाफा हुआ और ये रेट 26.59 फीसदी पर पहुंच गई
- लॉकडाउन का चौथा फेज शुरू हुआ तो ये आंकड़ा 38 प्रशितत पर आ पहुंचा
- अब ये 47 फीसदी को पार कर गिया है। जो राहत भरी खबर हो सकती है
यह भी पढ़ें : क्या भविष्य में भी मजदूरों के हितों को लेकर राजनेता सक्रिय रहेंगे?
यह भी पढ़ें : कौन है सीएम योगी का नया खबरी ?
यह भी पढ़ें : लाक डाउन 5.0 की विवशता को स्वीकार करें हम
अब क्या है ताजा स्थिति
- संक्रमण के कुल मामले 1,82,143 हो गए हैं
- मृतक संख्या बढक़र 5,164 हो गई है
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार
- देश में 89,995 लोग अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
- जबकि 86,983 लोग स्वस्थ हुए हैं
- एक मरीज विदेश चला गया है
- अब तक करीब 47.75 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं
लॉकडाउन-4 के अंतिम छह दिन और घातक साबित हुआ है
- 24 मई को 6767 नए मरीज सामने आए
- 25 मई को ये बढ़ कर 6977 पर पहुंच गया
- 28 मई को ये 7466 पर पहुंच गया
- शनिवार को ये आंकड़ा 7965 पर था
- रविवार को 8380 नए केस मिले