Sunday - 27 October 2024 - 11:02 PM

चुनावी बॉन्ड का खुल गया ताला, टॉप चंदा देने वाले और टॉप चंदा लेने वालों की पूरी लिस्ट

जुबिली न्यूज डेस्क

चुनाव आयोग ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सुप्रीम कोर्ट को सौंपा गया चुनावी बॉन्ड का पूरा डेटा गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. SBI ने 2018 में शुरू हुई योजना के बाद से अब तक 30 किश्तों में 16,518 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी सार्वजनिक की है. 

एसबीआई के हलफनामे में बताया गया है कि 1 अप्रैल, 2019 से 15 फरवरी, 2024 के बीच 22,217 बॉन्ड खरीदे गए हैं, जो कि इस तीन मूल्यवर्ग यानी ₹1 लाख, ₹10 लाख और ₹1 करोड़ के हैं. इस अवधि के दौरान भुनाए गए बॉन्ड्स की कुल संख्या 22,030 है.

गौरतलब है कि कुल 22, 271 बॉन्ड खरीदे गए थे। हालांकि, इस सूची में किसने-किसको चंदा दिया यह पता नहीं चल रहा है. दोनों लिस्ट में बॉन्ड खरीदने वालों और इन्हें भुनाने वालों के तो नाम हैं लेकिन यह पता नहीं चल रहा है कि पैसा किस पार्टी को दिया. आइए जानते हैं टॉप 10 चंदा देने वाले और टॉप चंदा लेने वालों की पूरी लिस्ट। 1,334 कंपनियों और लोगों ने 5 साल में 16,518 करोड़ के बॉन्ड खरीदे हैं.

कंपनीचंदा (करोड़ रुपये में)
फ्यूचर गेमिंग1,368
मेघा इंजीनियरिंग980
क्विक सप्लाई चेन410
वेदांता लि400
हल्दिया एनर्जी377
भारती ग्रुप247
एस्सेल माइनिंग224
प. यूपी पावर कॉर्पोरेशन220
केवेनटर फूड पार्क194
मदनलाल लि.185
पार्टीचंदा (करोड़ रुपये में)
बीजेपी6,060
TMC1,609
कांग्रेस1,421
बीआरएस1,214
बीजेडी775
डीएमके639
YSR कांग्रेस337
TDP218
शिवसेना158
आरजेडी72.50
पार्टी1 करोड़ वाले बॉन्ड10 लाख1 लाख10 हजार1 हजारकुल
बीजेपी5854199470648318,633
TMC1467135441030143,305
कांग्रेस13189588006553,146
BRS11813102673991,806
बीजेडी76695860
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com