Friday - 25 October 2024 - 4:40 PM

पति के नाम पर लिया लोन, पैसा मिलते ही प्रेमी संग फरार हुई दो बच्चों की मां

न्यूज़ डेस्क

पटना। शादी को प्यार और विश्वास का रिश्ता माना जाता है। बच्चे होने के बाद इस रिश्ते की डोर और मजबूत हो जाती है। लेकिन कई बार पैसे के कारण इस रिश्ते को शर्मसार होना पड़ता है। ताजा उदाहरण बिहार के बांका जिले का है। जहां की एक महिला ने पहले पति के नाम पर बैंक से लोन की अर्जी दी।

लोन पास होने के बाद पैसा मिलते ही महिला जेवरात व घर के अन्य कीमती सामानों को लेकर प्रेमी संग भाग गई। मामले में पति ने थाने में न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़े: क्या ‘पानीपत’ में महाराजा सूरजमल की छवि धूमिल की गई है ?

घटना बांका जिले के शंभुगंज थाने के वारसावाद गांव की है। यहां के एक युवक की शादी पांच साल पहले सुल्तानगंज प्रखंड के हलकराचक गांव में हुई थी। युवक के दो बच्चे भी है। जो अपनी मां के इंतजार में है।

ये भी पढ़े: देश के 256 जिलों में जल संकट

बताया जाता है कि शादी के बाद से ही महिला के बहनोई के भाई का उसके ससुराल में आना-जाना था। ससुराल वाले संबंधी समझ कर सबकुछ सामान्य मान रहे थे। लेकिन अंदर ही अंदर महिला का अपने जीजा के भाई प्रदीप यादव (सु्ल्तानगंज प्रखंड के श्यामपुर का वासी) के साथ प्रेम संबंध था। जो शादी के बाद भी चलता रहा।

कुछ दिन पहले महिला ने अपने पति को तैयार कर बैंक से लोन लेने का आवेदन दिया था। लोन की मंजूरी मिलने के बाद महिला बैंक लोन के लाखों रुपए के साथ-साथ घर के जेवरात और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गई। एक-दो दिनों तक पति व ससुराल के अन्य लोगों ने महिला को बहुत तलाशा।

ये भी पढ़े: मिलिए दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री सना मारिन से

लेकिन कहीं पता नहीं चलने के बाद शंभूगंज थाने में शिकायत कराई। जिसमें सुल्तानगंज निवासी प्रदीप यादव पर महिला को बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया। शिकायत के बाद शंभूगंज पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com