लखनऊ। अंशेंद्र (64) व पीयूष कुशवाहा (54) के अर्धशतकों के बाद आदर्श राय (4 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से पार्थ क्रिकेट अकादमी ने एलएन मिश्रा स्मारक सीएएल अंडर-16 क्रिकेट लीग के शनिवार को हुए मैच में पैरामाउंट क्लब को 38 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।
एनडीबीजी क्रिकेट मैदान पर पार्थ क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 198 रन का स्कोर बनाया। अंशेंद्र (64 रन, 77 गेंद, 7 चौके), पीयूष कुशवाहा (54 रन, 33 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़ा जबकि आयुष यादव (49 रन, 67 गेंद, 6 चौके) ने भी उम्दा पारी खेली। पैरामाउंट क्लब से विशाल को दो विकेट मिले।
जवाब में पैरामाउंट क्लब 26.1 ओवर में 160 रन ही बना सका। टीम से विशाल यादव (62 रन, 52 गेंद, 8 चौके) के अर्धशतक के बाद प्रणव सिंह (27) ने भी उम्दा पारी खेली लेकिन टीम जीत से 38 रन दूर रह गयी। पार्थ क्रिकेट अकादमी से आदर्श राय ने 7 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट हासिल किए। प्रतीक चौरसिया व शिवांशु चंद्रा को दो-दो विकेट मिले।