जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले कुछ महीनों से एलजेपी पर कब्जे को लेकर चिराग पासवान व उनके आमने-सामने हैं। इन दोनों की लड़ाई में रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल चुनाव आयोग ने एलजेपी के चुनाव चिह्न बंगला को फ्रीज कर दिया है। फिलहाल यह चुनाव चिह्न पारस या चिराग पासवान किसी गुट को नहीं मिलेगा। दोनों की ओर से इसके लिए दावे किये गए थे।
यह भी पढ़ें : कोरोना से अमेरिका में अब तक हुई 700000 मौते
यह भी पढ़ें : यूपी : 36 घंटे में चौथी बड़ी वारदात, कानपुर में तीन की हत्या
यह भी पढ़ें : बैंक से लेकर रोजमर्रा से जुड़े कई नियम आज से रहे बदल, जानिए आप पर क्या होगा असर?
चुनाव आयोग का कहना है कि पशुपति पारस या चिराग दोनों गुटों में से किसी को भी लोजपा के प्रतीक का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दोनों गुटों को अंतरिम उपाय के रूप में नए नाम और चुनाव चिह्न उम्मीदवारों को आवंटित किए जा सकते हैं।
Election Commission of India (ECI) freezes Lok Janshakti Party’s symbol amid tussle between factions of Chirag Pawan and Pashupati Kumar Paras pic.twitter.com/YmWQb5tyMe
— ANI (@ANI) October 2, 2021
चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस ने लोकसभा में खुद को संसदीय दल का नेता घोषित कराने के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन कर अपने आपको अध्यक्ष भी घोषित किया हुआ है। इसके बाद भी चुनाव आयोग से एलजेपी का नाम और चुनाव चिह्न नहीं मिलना उनके लिए बड़ा झटका है।
यह भी पढ़ें : गांधी जयंती : ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘गोडसे जिंदाबाद’ तो वरुण गांधी ने कहा- ऐसे लोग ही…
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी पर राकेश टिकैत ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG व PNG की कीमतों में इजाफा
चुनाव आयोग में सबसे पहले पशुपति पारस की तरफ से ही नाम पर चिह्न पर दावा किया गया था। पशुपति पारस गुट की तरफ से किए गए तमाम फैसलों की जानकारी चुनाव आयोग को दी गई थी।
ECI says “neither of the two groups of Paswan or Chirag will be permitted to use the symbol LJP”; asks both groups to chose, as an interim measure, the names of their groups & the “symbols which may be allotted to the candidates set up, if any, by the respective groups”
— ANI (@ANI) October 2, 2021