जुबिली स्पेशल डेस्क
रांची। जमीन घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई लगातार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है। हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। रांची में सीएम आवास के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं.।साथ ही डीजीपी और मुख्य सचिव भी सीएम आवास पहुंच चुके हैं। कथित जमीन घोटाले में ईडी की टीम कई घंटों से उनसे पूछताछ कर रही है।
माना जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी किसी भी वक़्त हो सकती है। ऐसे में वो अपनी पत्नी को सीएम बना सकते है। बता दे कल रांची में वो सीएम हाउस में सत्ता पक्ष के साथ अहम बैठक की और इस बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की मौजूद थीं।
इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था कि उनकी पत्नी किसी बैठक में शामिल हुई लेकिन माना जा रहा है कि अगर हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में जेल जाने की नौबत आई, तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी सौंपी जा सकती है। ये ऐसा ही होगा जैसे बरसो पहले लालू यादव ने किया था जब 26 साल पहले इसी तरह की मीटिंग में राबड़ी देवी को देखा गया था।
बता दें कि चारा घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण इस्तीफा देने के लिए मजबूर होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना दिया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि हेमंत सोरेन भी ऐसा ही कुछ कर सकते हैं और अपनी पत्नी की ताजपोशी करा सकते हैं।