जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार 8 अप्रैल से एक केंद्रित अभियान शुरू करके कोविड टीकाकरण के दायरे को बढ़ा रही है। इस केंद्रित अभियान के तहत, पेशेवर समूहों का टीकाकरण दिया जाएगा।
मीडियाकर्मियों के लिए टीकाकरण 8 और 9 अप्रैल को होगा, जबकि बैंक और बीमा कर्मचारियों को 10 अप्रैल को टीका लगाया जाएगा।
ये भी पढ़े:कोरोना को लेकर योगी सरकार का क़्या है प्लान
ये भी पढ़े: पति की शर्मनाक करतूत, बेल्ट से पीट-पीटकर कर दी पत्नी की हत्या
15 और 16 अप्रैल को बस, ऑटो, रिक्शा चालक और स्ट्रीट वेंडर को टीका लगेगा, जबकि वकीलों और न्यायिक अधिकारियों को 20 और 21 अप्रैल को लगेगा।
निजी कार्यालयों के कर्मचारियों को 22 और 23 अप्रैल को टीका लगाया जाएगा, जबकि सरकारी कार्यालयों में 17 और 19 अप्रैल को टीका लगाया जाएगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा 45 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति जाकर टीकाकरण करवा सकता है, लेकिन इन विशिष्ट तिथियों पर हम विभिन्न श्रेणियों के लाभार्थियों का स्वागत करेंगे। वर्तमान में सप्ताह में छह दिन सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जा रहा है।
ये भी पढ़े: चला गया मुलायम सिंह का ये पुराना साथी
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : सत्ता के लिए धर्म की ब्लैकमेलिंग कहां ले जाएगी ?