Tuesday - 29 October 2024 - 5:37 AM

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले वायरल हुई ‘मंत्रियों की सूची’, यहां देखें

जुबिली न्यूज डेस्क

जयपुर: राजस्थान में सरकार बनाने जा रही भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता भजनलाल शर्मा शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भजनलाल के साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पार्टी की ओर से इसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं।

बता दे कि इसी बीच सोशल मीडिया पर भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों की एक सूची वायरल हो रही है। इस ‘मंत्रियों की सूची’ में 20 कैबिनेट मंत्री और 11 राज्य मंत्रियों के नाम और उनके विभाग दर्शाए गए हैं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से ऐसी कोई सूची जारी नहीं की गई है।

विधायकनिर्वाचन क्षेत्रमंत्रालय/विभाग
भजन लाल शर्मासांगानेरमुख्यमंत्री, वित्त, कार्मिक व डीपीआर
दिया कुमारीविद्याधर नगरउप मुख्यमंत्री, गृहविभाग
प्रेमचंद बैरवादूदूउपमुख्यमंत्री, सार्वजनिक निर्माण
किरोड़ीलाल मीणासवाई माधोपुरचिकित्सा-स्वास्थ्य
मवन विलावररामगंज मंडीसमाज कल्याण
जोगेश्वर गर्गजालौरशिक्षा विभाग
सिद्धी कुमारीबीकानेर पूर्वपर्यटन विभाग
महंत प्रतापपुरीपोकरणदेवस्थान-गौपालन
पुष्पेंद्र राणावतबालीऊर्जा विभाग
अजय किलकडेगानासहकारिता
झाबर सिंह खर्राश्रीमाधोपुरकृषि एवं पशुपालन
भैराराम सियोलओसियाग्रामीण पंचायती राज
संजय शर्माअलवर शहरजलसंसाधन सिंचाई
प्रतापसिंह सिंघवीछबड़ानगरीय विकास विभाग
बाबा बालकनाथतिजारावन एवं पर्यावरण
हीरालाल नागरसांगोदखाद्य-नागरिक आपूर्ति
शत्रुघ्न गौतमकेकड़ीखान एवं पेट्रोलियम
जवाहर सिंह बेडमनगरकानून मंत्री
फूलसिंह मीणाउदयपुर ग्रामीणजनजाति क्षेत्रीय

राजस्थान में 25 नवंबर को 199 सीटों पर मतदान हुआ था और 3 दिसंबर को मतगणा के बाद नतीजे घोषित हुए थे। भारतीय जनता पार्टी को 115 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इसके बाद विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री मनोनित किया गया। उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री मनाेनित किया गया। वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष के रूप में मनोनित किया गया है।

विधायकनिर्वाचन क्षेत्रमंत्रालय/विभाग
शैलेश सिंह डीगकुम्हेरचिकित्सा स्वास्थ्य विभाग
जितेंद्र गोठवालखंडारसमाज कल्याण
मंजू बाघमारजायलशिक्षा विभाग
दीप्ति किरण माहेश्वरीराजसमंदखेल एवं युवा
उवयलाल भड़ानामांडलऊर्जा विभान
नौक्षम चौधरीकामांअल्पसंख्यक मामलात
सुमित गोवारालूणकरणसरश्रम/कृषि
ताराचंद जैनउदयपुरवन एवं पर्यावरण विभाग
हंसराज पटेलकोटपूतलीपरिवहन
जेठानंद व्यासबीकानेर पश्चिमआपदा प्रबंधन एवं राहत
हेमंत मीणाप्रतापगढ़जनजाति क्षेत्रीय विभाग
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com