Friday - 1 November 2024 - 5:18 AM

AAP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, सुनीता केजरीवाल का भी नाम शामिल

जुबिली न्यूज डेस्क

लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में प्रचार जोर शोर से जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी ने जिन नेताओं के नाम जारी किए हैं. उसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल है. दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है.

इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. इसके अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप नेता मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन का नाम भी लिस्ट में शामिल है.

गुजरात के लिए AAP के 40 स्टार प्रचारक

गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का भी नाम शामिल है. मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन के अलावा संदीप पाठक, पंकज गुप्ता, आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का नाम शामिल है. इस लिस्ट में दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय का नाम भी शामिल है.

आतिशी समेत कई बड़े नेताओं के नाम

गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज का भी नाम शामिल है. इसके अलावा इस लिस्ट में राघव चड्डा, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, अमन अरोड़ा का भी नाम है. इसके साथ ही गुजरात चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों में इसुदान गढ़वी, हेमंत खावा, सुधीर वाघानी, अल्पेश कथीरिया, राजूभाई सोलंकी, जगमालभाई वाला, कैलाश गढ़वी, डॉ. रमेश पटेल, प्रवीण राम, पंकज पटेल का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 46 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

बता दें कि गुजरात में इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत आम आदमी पार्टी गुजरात की भरुच और भावनगर सीट पर चुनाव लड़ रही है. भरुच सीट से चैतर वसावा और भावनगर लोकसभा सीट पर उमेश भाई मकवाना को मैदान में उतारा गया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com