जुबिली स्पेशल डेस्क
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद सेना ने घाटी में आतंक के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। अब तक दो आतंकियों को मार गिराया जा चुका है, और कई बड़े ऑपरेशन लगातार जारी हैं।
सेना ने स्थानीय आतंकियों की एक नई सूची तैयार की है और लोकल स्तर पर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। सेना के सख्त तेवरों के चलते अब घाटी में आतंकवादियों की उलटी गिनती शुरू हो गई है।
जानिए कहां-कहां सक्रिय हैं आतंकी
- सोपोर: लश्कर-ए-तैयबा का एक स्थानीय आतंकी सक्रिय।
- अवंतीपोरा: जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी मौजूद।
- पुलवामा: लश्कर और जैश के दो-दो स्थानीय आतंकी सक्रिय।
- शोपियां: एक हिजबुल मुजाहिदीन और चार लश्कर के आतंकी एक्टिव।
- अनंतनाग: हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी सक्रिय।
- कुलगाम: लश्कर का एक लोकल आतंकी सक्रिय।
सेना ने इन सभी आतंकियों की पहचान, ठिकानों और नेटवर्क की पूरी जानकारी जुटा ली है। सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में इनके खिलाफ सटीक और निर्णायक कार्रवाई की जाएगी।
सेना के इस मिशन से घाटी में आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक मोड़ आने की संभावना जताई जा रही है। सुरक्षा बलों की बढ़ी हुई सक्रियता और ठोस रणनीति से आतंक के सफाये का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें-मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, जल्द हो सकता है भारत प्रत्यर्पण!
ये भी पढ़ें-सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या कहा