जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार सरकार के शराब बंदी क़ानून को बिहार के लोग ही लगातार पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. बिहार के सीतामढी जिले में साल के पहले ही दिन कुछ नौजवानों ने शराबबंदी क़ानून और राज्य की क़ानून व्यवस्था को गंभीर चुनौती दे डाली. गंभीर चुनौती इसलिए कि पहले तो इन नौजवानों ने एक स्कूल में शराब की पार्टी रखी और फिर खुद ही उसका वीडियो वायरल करते हुए पुलिस को चुनौती दी कि जेल तो आना-जाना बना ही रहता है.
जानकारी के अनुसार सीतामढी के बसंतपुर गाँव स्थित सरकारी मध्य विद्यालय में आधा दर्जन युवकों ने शराब और मुर्गा पार्टी का आयोजन किया. यह आयोजन यूं ही खत्म भी हो जाता और किसी को खबर भी नहीं हुई होती लेकिन शराब पीकर जश्न मना रहे युवक रंजीत गुप्ता ने अपनी शराब पार्टी को फेसबुक पर लाइव करते हुए पुलिस को चुनौती दे डाली. उसने जेल को अपनी ससुराल बताते हुए कहा कि वहां तो आना-जाना लगा ही रहता है.
सीतामढी के स्कूल में हुई शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. पुलिस की कई टीमें स्कूल में शराब पार्टी करने वालों की तलाश में जुट गई हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस वीडियो की भी जांच की जा रही है. किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जायेगा.
यह भी पढ़ें : विदेशी कालीन उद्योग को टक्कर दे रहा भदोही का कालीन कारोबार
यह भी पढ़ें : कन्नौज में मिला एक और धन कुबेर, चार घंटे से मशीन गिन रही है नोट
यह भी पढ़ें : सोनिया के क्षेत्र में कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ, बताया आतंकवाद की जड़
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …