जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री व आप नेता मनीष सिसोदिया अब भी जेल में रहना होगा क्योंकि कोर्ट ने सिसोदिया को 5 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ऐसे में अभी उनको जेल में कुछ दिन रहना होगा। वहीं ईडी ने पांच दिनों की रिमांड खत्म होने के बाद मनीष सिसोदिया को बुधवार दिल्ली के राउज एवेन्यु कोर्ट में पेश किया।
हालांकि इस दौरान ईडी ने आगे पूछताछ की मांग नहीं की। इसके बाद दिल्ली के राउज एवेन्यु कोर्ट न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया।