जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शिक्षा के मन्दिर से निकलकर ऐसी खबर बाहर आई है जो शर्मसार करने वाली है. मेरठ के महेन्द्र प्रताप डिग्री कालेज में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है. पुलिस ने इस डिग्री कालेज में 100 पेटी शराब के साथ-साथ शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं.
जानकारी के अनुसार सरधना निवासी सचिन मेरठ के डिग्री कालेज में शराब बनाने की फैक्ट्री का मुख्य कर्ताधर्ता है. पुलिस उसके बारे में मौके से पकड़े गए तीन व्यक्तियों से जानकारी जुटा रही है.
बताया जाता है कि मेरठ का महेन्द्र प्रताप डिग्री कालेज पिछले तीन साल से बंद पड़ा है. बंद पड़े कालेज में कब शराब बनाने की फैक्ट्री खुल गई इसकी किसी को भनक भी नहीं लगी. पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस ने अचानक छापा मार दिया. इस छापे में चौकीदार जाकिर और शराब बनाने वालों में विकास और भूरा को हिरासत में ले लिया.
पुलिस के अनुसार इस डिग्री कालेज में बनाई जा रही शराब मंसूरपुर की डिस्टलरी के रैपर लगाकर सप्लाई की जाती थी. डिस्टलरी के करीब 20 हज़ार रैपर के अलावा 30 हज़ार पव्वे और पांच हज़ार लीटर तैयार शराब मिली है.
यह भी पढ़ें : आन्दोलन का एक महीना : आसमान के शामियाने में मज़बूत होते किसान
यह भी पढ़ें : इस राजा में कई राजाओं की रूहें सांस लेती हैं
यह भी पढ़ें : DRDO ने दिया सेना को ऐसा शानदार हथियार जिससे काँप जायेगी दुश्मन की रूह
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस
पुलिस ने बताया कि यह शराब मुख्य रूप से पंचायत चुनाव के लिए तैयार की जा रही थी. यह शराब हस्तिनापुर और परीक्षितगढ़ इलाके में भी सप्लाई हो रही थी. पुलिस ने वहां भी दबिश दे रही है.