Tuesday - 29 October 2024 - 5:30 PM

लॉक डाउन की तरह सैनेटाइज़र का भी सम्मान, मेडिकल कालेज ने किया सलाम

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में पिछले महीने लॉक डाउन पैदा हुआ था तो अब इंदौर में सैनेटाइज़र ने जन्म ले लिया है. कोरोना काल में महामारी से बचाव में सहायक उपकरण अवतार ले रहे हैं तो उनका समाज में स्वागत भी हो रहा है.

बुरहानपुर में लॉक डाउन के जन्म की खबर पाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न सिर्फ उसे अपना भांजा बताया था बल्कि डीएम को उसके लिए उपहार लेकर भी भेजा था. अब इंदौर में सैनेटाइज़र पैदा हुई है तो पूरा इंडेक्स मेडिकल कालेज खुशियाँ मना रहा है.

दरअसल इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कालेज में कोरोना से संक्रमित गर्भवती महिला भारती को भर्ती कराया गया था. भारती के पति भी कोरोना से संक्रमित पाए गये. मेडिकल कालेज ने न सिर्फ इन पति पत्नी को कोरोना से निजात दिलाई बल्कि उसका सुरक्षित प्रसव भी कराया.

यह भी पढ़ें : कोरोना का डर क्या अब रात में ही रह गया है !

यह भी पढ़ें : 25 स्कूलों में पढ़ाने वाली महिला टीचर को POLICE ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : बगैर खेले कमा रहे हैं करोड़ों

यह भी पढ़ें : अब स्कूलों की आमदनी को इस तरह बढ़ाएगा कोरोना

महामारी के दौर में गोद में बेटी आई तो माँ ने उसका नाम सैनेटाइज़र रख दिया. यह नाम मेडिकल कालेज के हर कर्मचारी की ज़बान पर चढ़ गया. अस्पताल में भर्ती दूसरे मरीज़ भी उसे इसी नाम से पहचानने लगे.

इंदौर का इंडेक्स मेडिकल कालेज कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रेड कैटेगरी अस्पताल है. इस अस्पताल ने भारती को बेटी भी दी और बीमारी से निजात भी. अस्पताल ने पूरे परिवार का खूब ध्यान रखा और सभी को स्वस्थ रूप में घर के लिए रवाना किया. भारती ने बताया कि उसके पूरे परिवार की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. इलाज के दौरान ससुर की मौत हो गई. आज वह बेटी और पति के साथ घर लौट रही है तो पूरा अस्पताल विदाई दे रहा है लेकिन बेटी घर पहुंचेगी तो अपने दादा से कभी नहीं मिल पायेगी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com