Thursday - 31 October 2024 - 4:33 AM

चुनावी मौसम में गहलोत का ये बयान BJP को कर सकता है परेशान

जुबिली स्पेशल डेस्क

राजस्थान में इस साल नवंबर में विधान सभा चुनाव होने की उम्मीद है। ऐसे में वहां पर सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है। जहां एक ओर कांग्रेस फिर से वहां पर सत्ता में वापसी का सपना देख रही है तो दूसरी बीजेपी मोदी के सहारे गहलोत को सत्ता से बेदखल करने का दावा कर रही है।

चुनावी मौसम होने की वजह से वहां पर जुबाऩी जंग भी तेज हो गई है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं और चुनाव जीतने के लिए कई तरह के वादे भी कर रहे हैं।

इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्र अशोक गहलोत ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल बिहार सरकार ने हाल ही में जातिगत जनगणना के आंकड़ें पेश किए थे। इसके बाद वहां की सियासत में एकाएक हलचल पैदा हो गई थी अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि बिहार की तर्ज पर राजस्थान में भी जातिगत जनगणना होगी। सीएम ने कहा कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का नारा होगा- ‘काम दिया है दिल से, कांग्रेस फिर से’। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी जातिगत जनगणना होगी।

जनगणना के आंकड़ों के आधार पर ही भागीदारी तय होगी। अशोक गहलोत के इस बयान के बाद राजस्थान के सियासत में हलचल पैदा होना तय माना जा रहा है क्योंकि बिहार में इस वक्त बीजेपी और नीतीश सरकार आमने सामने हैं।

इतना ही नहीं नीतीश कुमार के जातिगत जनगणना के आंकड़ें पेश करने के बाद से वहां पर सियासी समीकरण पूरी तरह से बदले हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में अशोक गहलोत का ये बयान बीजेपी को परेशान जरूर कर सकता है क्योंकि राजस्थान में चुनाव में बेहद कम वक्त रह गया है।

कांग्रेस चाहती है इस बार राजस्थान विधान सभा का इतिहास बदले। दरअसल वहां पर हर पांचवें साल सरकार बदलने का प्रथा चली आ रही है लेकिन इस बार अशोक गहलोत को भरोसा है कि उनके साथ ऐसा नहीं होगा क्योंकि उन्होंने जनता के लिए कई अच्छे काम किये हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com