Monday - 4 November 2024 - 2:47 AM

जानिए गाँधीजी की 150वीं जयंती पर देश में क्या-क्या है तैयारी 

नेशनल डेस्क 
नयी दिल्ली। 2 अक्टूबर को भारत सहित दुनिया के कई अन्य देशों महात्मा गाँधी के जयंती धूम-धाम से मनाई जा रही है। देश में स्कूलों और राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों सहित दिल्ली स्थित गाँधी प्रतिमा पर गाँधी जी की जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।  इस दौरान कांग्रेस पार्टी रघुपति राघव राजाराम की धुन पर पूरे देश में पदयात्रा निकलेगी तो वही भारतीय जनता पार्टी चार महीने तक गाँधी संकल्प यात्रा देशभर में चलाएगी। मुंबई के मणि भवन में चरखा चलाने का कार्यक्रम रखा गया है। इसके अलावा नासिक के स्कूल में गांधीजी की धातु शिल्प स्थापित की जाएगी।

बीजेपी का प्लान 

भारतीय जनता पार्टी द्वारा गाँधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर में  ‘गांधी संकल्प यात्रा’ निकालेगी। इस यात्रा को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे। चार महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत देश के विभिन्न हिस्सों में होगी। इस कार्यक्रम में सरकार के केंद्रीय मंत्री सहित भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायक भी हिस्सा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी इस यात्रा के तहत महात्मा गांधी के स्वच्छता, सादगी, खादी के उपयोग, अहिंसा जैसे विचारों को आगे बढ़ाना है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 1090 चौराहे पर गाँधी जयंती के अवसर पर नगर निगम कर्मचारियों को प्लास्टिक वेस्ट पर शपथ भी दिलाएंगे।

कांग्रेस की तैयारी 

कांग्रेस पार्टी द्वारा गाँधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर रघुपति राघव राजाराम की धुन पर पूरे देश में पद यात्रा निकलेगी और गाँधी जी के विचारों को जन-जन तक धुन के माध्यम से पहुंचाएगी। इस कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रियंका गाँधी के नेतृत्व में पद यात्रा निकाली जाएगी। लखनऊ जिला प्रशासन ने बिना लाउड स्पीकर और ढोल नगाड़े के साथ इस कार्यक्रम को आयोजित करने की अनुमति दी है। वही दिल्ली में सोनिया गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय से राजघाट तक पदयात्रा निकाली जाएगी जिसमे राहुल गाँधी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com