लखनऊ। मैन ऑफ द मैच आकाश उपाध्याय (82 रन, तीन विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से लाइफ केयर क्लब ने तृतीय श्रीमती लीला घोष स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब लखनऊ कोल्ट्स को 108 रन से हराकर जीत लिया।
माइक्रोलिट क्रिकेट जिमखाना मैदान पर लाइफ केयर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 271 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज पार्थ (64 रन, 52 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के) के अलावा आकाश (82 रन, 48 गेंद, 12 चौके, तीन छक्के) ने भी अर्धशतक जड़ा। गौरव ने 38, मनीष ने 36 और रितेश ने 20 रन जोड़े। लखनऊ कोल्ट्स से रूद्र प्रताप सिंह व अभिषेक पाण्डेय ने दो-दो विकेट हासिल किए।
जवाब में लखनऊ कोल्ट्स 30.4 ओवर में 163 रन ही बना सका। कुणाल ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। आयुष ने 22, अभिषेक ने 20, अमिताभ ने 18 व संजय ने 17 रन का योगदान किया। लाइफ केयर से आकाश उपाध्याय व सुमित शर्मा ने तीन-तीन जबकि मनीष सिंह ने दो विकेट हासिल किए।