जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है और उन्हें ईडी की रिमांड में अभी कितने दिन और रहना होगा ये किसी को पता नहीं है।
अभी तक वो जेल से सरकार चला रहे हैं लेकिन हाल ही में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने साफ कर दिया था कि जेल से सरकार नहीं चलेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि केजरीवाल को अपनी कुर्सी छोडऩी पड़ सकती है। अगर उनकी रिमांड आगे बढ़ती है तो उनकी कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है।
ऐसी स्थिति में दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा इसको लेकर कई तरह के कयास भी लग रहे हैं। जानकारी यहां तक मिल रही है केजरीवाल बिहार वाला फॉमूला अपना सकते हैं।
जिस तरह से लालू ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को सीएम बना दिया था उसी तरह केजरीवाल अपनी पत्नी को सीएम की कुर्सी सौंप सकते हैं। हालांकि उनके अलावा अभी तीन नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है और उनमें मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम शामिल है। अभी तक इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई ठोस जानकारी नहीं मिल रही है।
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को लगातार झटका लग रहा है। पहले हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़ा और सीएम की कुर्सी भी छोडऩी पड़ी तो दूसरी तरफ केजरीवाल को भी आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अभी तक उन्होंने सीएम की कुर्सी को नहीं छोड़ा है और दावा किया जा रहा है वो जेल से सरकार को चला सकते हैं लेकिन ये आसान नहीं होगा क्योंकि कुछ चीजे जेल में बैठकर संभव नहीं हो सकता है। जेल के नियमों के अनुसार जेल में सरकार चलाना आसान नहीं होने जा रहा है।
उनमें अधिकारियों से मशवरा करना, कैबिनेट मीटिंग करना और एडवोकेट जनरल से सलाह लेना है। इसके अलावा मुख्यमंत्री का काम कागज और फाइल पर हस्ताक्षर भी करना होता है। पूरे राज्य पर अपनी नजर रखनी पड़ती है। ऐसे में हो सकता है कि अगले कुछ घंटो में उनको सीएम की कुर्सी छोडऩी पड़ सकती है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि अगर केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा देते हैं तो अगला सीएम कौन होगा।