जुबिली स्पेशल डेस्क
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को।लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल वो भारतीय सेना के नए प्रमुख होंगे।
जानकारी के मुताबिक 30 जून को वो जनरल मनोज पांडे के स्थान पर जिम्मेदारी को संभालेंगे। उपेंद्र द्विवेदी ने लंबे समय तक जम्मू-कश्मीर में सेवाएं दी है।
अगर उनके करियर पर नजर दौड़ाएं तो इसी साल 19 फरवरी को उपेंद्र द्विवेदी ने थल सेना के उपप्रमुख के तौर अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे है और द्विवेदी 2022-2024 तक उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के पद काम कर चुके है।
परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम) और अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) से सम्मानित लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू काश्मीर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
एक नजर
1 जुलाई, 1964 को जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को 15 दिसंबर, 1984 को भारतीय सेना की इन्फैंट्री (जम्मू और कश्मीर राइफल्स) में कमीशन दिया गया था।
करीब 40 वर्षों की अपनी लंबी और विशिष्ट सेवा के दौरान उन्होंने विभिन्न कमांड, स्टाफ, इंस्ट्रक्शनल और विदेशी नियुक्तियों में काम किया है।
लेफ्टिनेंट द्विवेदी की कमांड नियुक्तियों में रेजिमेंट (18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स), ब्रिगेड (26 सेक्टर असम राइफल्स), डीआईजी, असम राइफल्स (पूर्व) और 9 कोर की कमान शामिल है।