जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय जीवन बीमा कंपनी LIC का IPO चार मई को लांच होगा। इसके लिए निवेशक 9 मई तक अप्लाई कर सकेंगे।
बुधवार को LIC IPO की लॉन्चिंग की घोषणा करते हुए डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट (DIPAM) सचिव तुहीन कांत पांडे ने कहा, “शेयर के लिए 902 रुपये से 949 रुपये तक का प्राइस बैंड रखा गया है।”
LIC के IPO का साइज 21 हजार करोड़ रुपये होगा।
पांडे ने कहा कि बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए LIC IPOआईपीओ का साइज सही है।
यह भी पढ़ें : नवनीत राणा के आरोपों पर मुंबई पुलिस आयुक्त ने जारी किया ये वीडियो
यह भी पढ़ें : खेलेगा UP, तभी तो बढ़ेगा UP ! क्या है सरकार का ये प्लॉन?
यह भी पढ़ें : अब 6-12 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन
उन्होंने यह भी कहा कि LIC के IPO से बाजार में पूंजी की कमी नहीं होगी।
मालूम हो कि पहले सरकार देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी में 5 % हिस्सेदारी बेचने वाली थी, लेकिन अब आईपीओ के जरिए महज 3.5 % हिस्सेदारी की पेशकश की जाएगी।
LIC fixes price band at Rs 902-949 per share for Rs 21,000 cr IPO; issue opens May 4
— Press Trust of India (@PTI_News) April 27, 2022
शेयर के लिए 902 से 949 रुपए तक का प्राइस बैंड रखने के अलावा पॉलिसी धारकों को 60 रुपए की छूट भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : PK ने बताया क्यों नहीं जॉइन की कांग्रेस
यह भी पढ़ें : UP की बड़ी छलांग, अब तक 5600 स्टार्टअप हुए पंजीकृत
यह भी पढ़ें : CM योगी का फरमान-बतानी होगी सिर्फ अपनी नहीं, पत्नी-बेटे-बेटी-बहू की भी संपत्ति