जुबली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के बरेली से बीजेपी विधायक राजेश कुमार मिश्रा (पप्पू भरतौल) का एक पत्र सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि विधायक ने बरेली ज़ोन के डीआईजी को पत्र लिख कर मांग की है कि टॉप टेन कुख्यात अपराधियों के साथ टॉप टेन कुख्यात पुलिस वालों की सूची निकाली जाए।
उन्होंने चिट्ठी के जरिए कुख्यात बदमाशों के साथ सांठगांठ करने वाले भ्रष्ट पुलिस वालों की लिस्ट बनाकर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बगैर पुलिस की मिलीभगत के कोई संगठित अपराध नहीं हो सकता।
भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने डीआईजी से शिकायत कर चिट्ठी सौंपी है। डीआईजी ने खाकी को दागदार करने वाले पुलिस कर्मियों की कुंडली बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रदेश भर में खनन, पशु तस्करी, जुआ, सट्टा अवैध शराब, ठेकों में माफियागिरी करने वालों और राजनीतिक कनेक्शन वाले बदमाशों की टॉप-10 की सूची तैयार की जा रही है।
इसी क्रम में भाजपा के बिथरी से विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल ने कहा कि बदमाश पुलिस की बगैर मिलीभगत के अपराध नहीं कर सकता है। सट्टा, जुआ और खनन कराने से लेकर तमाम अपराधों में पुलिस की बराबर की हिस्सेदारी रहती है।
बदमाशों के साथ भ्रष्ट बेईमान काली कमाई करने वाले पुलिस वालों की भी सूची बनाई जाए। उन्होंने डीआईजी राजेश पांडेय से मिलकर इसकी शिकायत की। डीआईजी ने विधायक को कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया है।
विधायक ने लेटर डीआईजी बरेली को भेजा था, जिसमें अपराधियों को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट बनाकर उन पर कार्रवाई करने की बात लिखी गई है।
यह भी पढ़ें : इंजीनियरिंग कॉलेज क्यों हो रहे बंद, इन कॉलेज ने भेजा आवेदन ?
यह भी पढ़ें : सहमति के बाद भी लद्दाख में एलएसी से पीछे नहीं हट रहा है चीन