स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी राज चल रहा है लेकिन एक ऐसा बाप है जो अपने हक के लिए पिछले दो साल सूबे के मुखिया से अपनी गुहार लगा रहा है। दरअसल योगी राज में फर्रुखाबाद में दुग्ध संघ उत्पादक सहकारी संघ (पराग डेयरी) में काम करने वाले कर्मचारी को अब तक मानदेय नहीं मिला।
इतना ही नहीं विभागों के चक्कर काट रहा है लेकिन यहां के लोगों ने उसका काम अभी तक नहीं किया है। आलम तो यह है कि उसकी कक्षा आठ में पढऩे वाली बेटी ने दो साल पहले अपने पिता के हक के लिए सीएम योगी को पत्र लिखा था लेकिन अब तक उसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
उसने योगी को पत्र लिखकर अपने पिता को मानदेय दिलाने के लिए गुहार लगायी थी। रोचक बात यह है कि पूरी घटना दो साल पुरानी है लेकिन पत्र मीडिया में अब प्रकाश में आया है और सोशल मीडिया पर ये पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। पत्र के वायरल होने से पिता और बेटी को उम्मीद है कि योगी इसपर कोई एक्शन लेंगे।
भोपत पट्टी निवासी अजय कटियार(45) पांचाल घाट स्थित दुग्ध संघ उत्पादक सहकारी (पराग डेयरी) में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं। इतना ही नहीं अजय कटियार जिलाधिकारी से लेकर संघ के जीएम व अन्य आला अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रख चुके हैं लेकिन अभी तक इसपर कुछ नहीं हुआ है। पिता के अनुसार इस सब की वजह से उनकी आर्थिक हालत इतनी खराब हो गई है अब वह अपना परिवार ही नहीं बल्कि अपनी बेटियों को पढ़ा-लिखा नहीं सकते।